भीलवाड़ा

चित्तौडगढ-उदयपुर-हिम्मतनगर के मध्य प्रतिदिन वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव

- रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की अजमेर में बैठक

less than 1 minute read
May 31, 2025
Proposal to run Vande Bharat train daily between Chittaurgarh-Udaipur-Himmatnagar

अजमेर में आयोजित मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में अजमेर-भीलवाडा-चित्तौड़गढ़ खंड से होकर नई ट्रेन सुविधाओं की मांग मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री ने की है। बैठक में चैम्बर महासचिव एवं डीआरयूसीसी सदस्य आरके जैन ने हिस्सा लिया। इंदौर-जयपुर वाया चित्तौडगढ-भीलवाडा-अजमेर-जयपुर के मध्य ट्राई वीकली ट्रेन की वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-24 की टाइम टेबल कमेटी एवं रेलवे बोर्ड से स्वीकृति होने के बाद अभी तक संचालन शुरू नही हुआ। जैन ने प्रस्तावित ट्रेन के अतिशीघ्र प्रारंभ करने मांग रखी। भीलवाडा कपड़ा मंडी व चित्तौडगढ में सीमेंट के बड़े उद्योग है। यहां से अहमदाबाद के लिए रोजाना हजारों यात्रियों का आवागमन होता है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए भीलवाडा-अहमदाबाद के लिए वाया चित्तौडगढ-उदयपुर-हिम्मतनगर के मध्य दैनिक वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का सुझाव दिया। धार्मिक यात्रा करने वाले नागरिकों एवं श्रद्धालुओं की यात्रा सुविधा के लिए उदयपुर-अयोध्या के मध्य वीकली ट्रेन का संचालन का भी प्रस्ताव रखा। जैन ने उदयपुर सिटी-जयपुर वंदे भारत (20979) के समय परिवर्तन का सुझाव दिया। ट्रेन उदयपुर से सुबह 7.50 बजे प्रारम्भ होती है। उदयपुर-जयपुर सुपरफास्ट 12991 सुबह 6 बजे उदयपुर रवाना होती है। इस कारण वंदे भारत में यात्रीभार कम रहता है। यह दोनों ट्रेन दिन में क्रमशः 14.10 एवं 13.40 बजे जयपुर पहुंचती है। दोपहर 2 बजे जयपुर पहुंचने से ऑफिस संबंधी कार्य नहीं होते। वंदे भारत 20979 को सुबह 5 बजे उदयपुर से शुरू की जाए, ताकि यह लगभग 11 बजे जयपुर पहुंचने से यात्री अपने कार्य कर शाम को पुन: वंदे भारत से लौट सकेगा। वापसी में वंदे भारत ट्रेन संख्या 20980 को जयपुर से 15.45 बजे के बजाय 16.45 बजे किया जाए। अजमेर-सियालदह 12988/12987 ट्रेन का विस्तार चित्तौड़गढ़ तक किया जाए।

Published on:
31 May 2025 08:36 am
Also Read
View All

अगली खबर