कार से 26.5 किलो गांजा जब्त, कादेड़ा व फुलिया कला के दो तस्कर गिरफ्तार भीलवाड़ा जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रायला थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की सूचना पर पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर एक अल्टो […]
भीलवाड़ा जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रायला थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की सूचना पर पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर एक अल्टो कार को रुकवाया और उसमें छिपाकर ले जाया जा रहा 26 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। मामले में पुलिस ने दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायला-कुंडिया कला मार्ग से एक कार में भारी मात्रा में मादक पदार्थ की खेप गुजरने वाली है। इस पर रायला थाना पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर नाकाबंदी की। इसी दौरान एक संदिग्ध अल्टो कार आती दिखाई दी। पुलिस को देख चालक ने कार भगाने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया।
जब पुलिस ने वाहन की सघन तलाशी ली, तो उसमें बोरों में भरा हुआ 26 किलो 500 ग्राम गांजा मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ तस्करी में प्रयुक्त अल्टो कार को भी जब्त कर लिया है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को दबोचा है, जिनकी पहचान इस प्रकार हुई है। रंगा उर्फ रंगलाल माली निवासी कादेड़ा तथा गंजा उर्फ गजराज निवासी लोदा, फुलिया कला शामिल है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे यह खेप कहां से लाए थे और आगे किसे सप्लाई की जानी थी।