ट्रांसपोर्ट वाउचर डीबीटी 2024-25 शत-प्रतिशत नहीं करने का मामला जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा ने जारी किया नोटिस
ट्रांसपोर्ट वाउचर डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के मामले में लापरवाही बरतने पर कोटड़ी व शाहपुरा ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा कल्पना शर्मा ने कोटड़ी व शाहपुरा के सीबीईओ से कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से 28 जून को भामाशाह सम्मान समारोह के साथ ट्रांसपोर्ट वाउचर डीबीटी का कार्य सिंगल माउस क्लिक से किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में शाला दर्पण और आईएफएमएस से बिल बनाने की प्रक्रिया कोटड़ी व शाहपुरा ब्लॉक की अभी तक शून्य है। इसके लिए जिला कार्यालय की ओर से लगातार आदेश दिए गए। इसके उपरांत भी आज तक शाला दर्पण पोर्टल और आईएफएमएस से बिल बनाने का कार्य प्रारम्भ नही किया है। जो कि उच्चाधिकारियो के आदेशों की अवहेलना है। राजकीय कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही है।
कल्पना शर्मा ने कोटड़ी व शाहपुरा के सीबीईओ को निर्देशित किया है कि इस कार्य को शत-प्रतिशत करवाया जाना सुनिश्चित कराएं। कार्य पूर्ण नहीं होने पर इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। विपरीत परिस्थितियों के लिए स्वयं जिम्मेदार होगें।
योजना के दिशा-निर्देशों का किया उल्लंघन
सीबीईओ ने योजना के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं की है। इससे होने वाले कार्यक्रम पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए दोनो को नोटिस जारी किए है। नोटिस का मुख्य उद्देश्य योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार ठहराना। किसी भी कमी या अनियमितता को ठीक करना। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नोटिस दिया है।