भिंड

भिंड कलेक्टर का सख्त एक्शन, एक साथ 8 पटवारियों को किया सस्पेंड, जानें वजह

MP News : सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में लगातार लापरवाही और प्रशासनिक कर्मचारियों के मुख्यालय पर उपस्थित ना होने की शिकायतों के चलते कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव लहार तहसील पहुंचे। यहां उन्होंने एक साथ 8 पटवारियों को सस्पेंड कर दिया।

2 min read
Nov 18, 2024

MP News :मध्य प्रदेश के भिंड कलेक्टर ने काम में लापरवाही करने वाले अफसरों पर सख्त एक्शन लिया है। कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले 8 पटवारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि ज़िले में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में लगातार लापरवाही और प्रशासनिक कर्मचारियों के मुख्यालय पर उपस्थित ना होने की शिकायतों से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव रविवार को लहार तहसील में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इसके बाद लापरवाही बरतने पर 8 पटवारियों को सस्पेंड कर दिया। यही नहीं, जिले में सेवारत बड़ी संख्या में पटवारियों को कलेक्टर की ओर से नोटिस भी जारी किया गया है।

बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों की बढ़ती पेंडेंसी को लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने रविवार को अलग-अलग तहसील कार्यालयों का निरीक्षण किया। भिंड, रौन, मिहोना और लहार तहसील में पहुंचे। यहां उन्होंने राजस्व अधिकारियों से पेंडेंसी की जानकारी मांगी। इसके बाद एक-एक हल्के में किस पटवारी के पास कितनी शिकायती लंबित हैं और उसके द्वारा क्या कार्रवाई की गई, इस बारे में जानकारी हासिल की। ऐसे में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों पर कार्रवाई की।

इन पटवारियों पर गिरी गाज

कलेक्टर ने भिंड के हल्का नुन्हाटा की पटवारी रेखा श्रीवास्तव, परसोना पटवारी अजीत यादव,बुजुर्ग में पदस्थ पटवारी वेताल सिंह, हल्का जलालपुरा पटवारी उमाशंकर नरवरिया, हल्का दवोंह पर पदस्थ मनोज जाटव, तहसील मिहोना के पटवारी श्रीकृष्ण कुमार हल्का मच्छंड, मुन्नालाल बाथम हल्का अचलपुरा और नवल दत्त थापक हल्का रहावली उवारी को सस्पेंड किया है।

Updated on:
18 Nov 2024 09:09 am
Published on:
18 Nov 2024 09:08 am
Also Read
View All

अगली खबर