MP News: मध्यप्रदेश के भिंड में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग हो गई। जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई।
MP News: मध्यप्रदेश के भिंड में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग हो गई। जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतकों के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
दरअसल, यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसमें शनिवार की देर रत दो गुटों में फायरिंग हो गई। इस दौरान गोली लगने से युवक की मौत हो गई थी। परिजनों से इटावा रोड़ नेशनल हाईवे 719 में शव रखकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई। एडिशनल एसपी के आश्वासन के बाद परिजनों हाईवे से हटे।
इधर, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के नाम सिटी कोतवाली थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।