भिवाड़ी

200 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू लेकिन बड़ा एसटीपी बनेगा या छोटे कई बनेंगे, इस पर फैसला नहीं

अमृत चरण द्वितीय में दो सौ करोड़ के सीवर प्रोजेक्ट में काम शुरू हो चुका है। इसके अलावा अमलाकी सहित अन्य गांव एवं क्षेत्र जो कि अमृत चरण प्रथम से छूट गए थे, उन्हें इस प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा।

2 min read

- अमृत चरण द्वितीय में शुरू हुआ कार्य, सरकार नहीं कर पा रही निर्णय

भिवाड़ी. अमृत चरण द्वितीय में दो सौ करोड़ के सीवर प्रोजेक्ट में काम शुरू हो चुका है। इसके अलावा अमलाकी सहित अन्य गांव एवं क्षेत्र जो कि अमृत चरण प्रथम से छूट गए थे, उन्हें इस प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा। प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि 34 एमएलडी क्षमता का केंद्रीयकृत एक ही एसटीपी निर्मित होगा या फिर अलग-अलग क्षेत्र में कम क्षमता के प्लांट लगाए जाएंगे। सरकार व अधिकारी इसका निर्णय नहीं कर पा रहे हैं।

अटल मिशन फॉर रेजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत) योजना के दूसरे चरण में टेंडर सितंबर 2023 में खुला था। इसमें एक केंद्रीयकृत 34 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण और छूटे हुए क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाई जानी है। टेंडर हुआ और एक फर्म ने दस प्रतिशत कम दर पर टेंडर भी ले लिया। 24 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में भाग लेने अतिरिक्त मुख्य सचिव भिवाड़ी आए और उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इसमें प्रोजेक्ट को लेकर भी विमर्श हुआ। सचिव ने केंद्रीयकृत एसटीपी की जगह कम क्षमता के एसटीपी अलग-अलग क्षेत्र में निर्माण कराने और पानी का उन्हीं क्षेत्र में उपयोग कराने संबंधी सुझाव दिया। इस व्यवस्था से प्रोजेक्ट की लागत कम आने की संभावना है। इस सुझाव के बाद प्रोजेक्ट को नए सिरे से तैयार होने की तैयारी की गई।

कई बार अटका टेंडर

प्रोजेक्ट को लेकर मुख्यालय ने भी कई बार नगर परिषद अधिकारियों से कसरत कराई। शोधित पानी का निस्तारण कहां होगा, इस बिंदु की वजह से भी एक बार टेंडर को रोका गया। जब टेंडर होन के बाद कार्यादेश हो गया, तब सचिव के निर्देश के बाद स्थानीय अधिकारी कुछ समझ नहीं पाए। बाद में मामला मुख्यालय ही भेज दिया।

एसटीपी का निर्माण केंद्रीकृत होगा या छोटे आकार में, किस क्षेत्र में कितनी क्षमता का एसटीपी काम करेगा, इसका निर्णय नहीं हो सका है। यह मामला उच्च स्तर पर लंबित है।

धर्मवीर यादव, एक्सईएन, नगर परिषद

Published on:
18 Apr 2024 07:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर