भोपाल

एमपी के 20 लाख दैवेभो कर्मचारियों को वेतन वृद्धि की सौगात, जारी हुआ नोटिफिकेशन

salary hike- एमपी में लाखों कर्मचारियों के लिए बहुप्रतीक्षित खुशी की खबर आ गई है। प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में वृद्धि की गई है।

less than 1 minute read
Apr 01, 2025
Update on the proposal to increase the honorarium of Panch Sarpanch in MP- Image patrika.com

salary hike - एमपी में लाखों कर्मचारियों के लिए बहुप्रतीक्षित खुशी की खबर आ गई है। प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में वृद्धि की गई है। इसके लिए श्रम आयुक्त द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन में 6 माह का डीए भी दिए जाने की बात कही गई है। इस निर्णय से प्रदेश के करीब 20 लाख दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को फायदा होगा। उनके वेतन में 400 से लेकर 600 रुपए तक का इजाफा होगा।

हर साल श्रम आयुक्त द्वारा न्यूनतम वेतन में दो बार वृद्धि की जाती है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई इंडेक्स) के आधार पर अप्रैल और अक्टूबर में वेतन वृद्धि की जाती है।

दैनिक 466 रुपए से 633 रुपए तक फायदा

श्रम आयुक्त द्वारा जारी नोटिफिकेशन में 1 अप्रैल 2025 से 30 सितंबर 2025 तक का महंगाई भत्ता देने की भी बात कही गई है। नोटिफिकेशन जारी होने से चारों श्रेणी के दैवेभो कर्मचारियों का दैनिक वेतन 1 अप्रैल से बढ़ जाएगा। प्रदेश के कारखानों, सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत 20 लाख कर्मचारियों को दैनिक 466 रुपए से 633 रुपए तक फायदा होगा।

बता दें कि पिछले साल यानि अप्रैल 2024 में भी न्यूनतम वेतन बढ़ाया गया था लेकिन एक माह बाद ही इसमें कमी कर दी गई थी। इधर ट्रेड यूनियनों और कर्मचारी संगठनों ने नए इंडेक्स के आधार पर वेतन बढ़ाने की मांग की है।

Published on:
01 Apr 2025 09:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर