भोपाल

घायलों की जान बचाने वालों को मिलेंगे 25 हजार रूपए, योजना को मिली मंजूरी

MP News: मध्यप्रदेश में घायलों की जान बचाने वाले आम नागरिकों से अब कानूनी सवाल नहीं होंगे, बल्कि इन्हें सरकार 25 हजार रुपए देकर पुरस्कृत करेगी।

less than 1 minute read
May 16, 2025
Accident Help Prize

MP News: मध्यप्रदेश में घायलों की जान बचाने वाले आम नागरिकों से अब कानूनी सवाल नहीं होंगे, बल्कि इन्हें सरकार 25 हजार रुपए देकर पुरस्कृत करेगी। साथ में इनके प्रयासों को प्रोत्साहित करने वाले प्रशंसा प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। यह केंद्र की योजना है, जिस पर विचार-विमर्श के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सहमति दे दी है। इसे मई के अंत तक लागू कर दिया जाएगा।

लोगों को इनाम देने की योजना

पुरस्कार पाने की सबसे अहम शर्त यह होगी कि गंभीर घायल(Road Accident) को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाना होगा। बता दें, आमतौर पर घायलों की मदद के लिए आगे आने वालों से ही कुछ मामलों में कई सवाल पूछे जाते हैं, इस वजह से कई बार घायलों की मदद के लिए लोग आगे आने से भय खाते हैं। इस परोपकार से जोड़ने लोगों को इनाम देने की योजना बनाई है।

ऐसे मिलेगा पुरस्कार

सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्ति का चोटे की वजह से ऑपरेशन करना पड़े, कम से कम तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता हो, सिर या रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें हो। घायल के साथ इनमें से कोई भी स्थिति निर्मित होने की स्थिति में बचाने वाले नागरिक पुरस्कार के हकदार होंगे।

Published on:
16 May 2025 09:04 am
Also Read
View All

अगली खबर