Thunderstorm And Rain Alert : मौजूदा समय में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में सक्रिय है। मध्य महाराष्ट्र पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना है और सौराष्ट्र से मध्य अरब सागर तक एक द्रोणिका बनी है।
Thunderstorm And Rain Alert :मध्य प्रदेश में मई के महीने में अगस्त जैसे मौसम का मिजाज देखने को मिल रहा है। यानी इन दिनों में जहां भीषण गर्मी पड़नी चाहिए तो कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। अरब सागर से आ रही नमी और सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते रविवार 11 मई को प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इससे तापमान में जरूर गिरावट आई, लेकिन उमस से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। वहीं, आज भी मौसम विभाग ने लगभग पूरे राज्य में गरज चमक के साथ बारिश और कहीं कहीं आंधी की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, मौजूदा समय में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में सक्रिय है। मध्य महाराष्ट्र पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है और सौराष्ट्र से मध्य अरब सागर तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इन प्रणालियों के प्रभाव से अरब सागर से नमी आ रही है, जिससे प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश का सिलसिलास जारी है।
मौसम विभाग ने सोमवार को भी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा समेत सभी जिलों में गरज-चमक और आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। 14 मई के बाद मौसम के धीरे-धीरे साफ होने के आसार है, जिसके बाद तापमान में बढ़ोतरी भी हो सकती है।
रविवार को भोपाल, मंदसौर, शहडोल, खरगोन, अशोकनगर में तेज आंधी चली और बारिश हुई। अशोकनगर में ओले भी गिरे। मौसम विभाग के अनुसार, ऐसा ही मौसम सोमवार को भी बना रहेगा। प्रदेश के 45 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश भी हो सकती है।