50 New Tourist Spots in MP : एमपी टूरिज्म बोर्ड ने 50 ऐसे स्थलों को विकसित करने वाला है जो पर्यटकों के लिए नया आकर्षण साबित हो सकते हैं। इनमे से कुछ स्थल बड़े शहरों के पास है जिन्हें ज्यादा लोग नहीं जानते है।
50 new tourist spots : मध्य प्रदेश में अब टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नई जगहों को चिंहित कर एमपी टूरिज्म बोर्ड उन्हें टूरिस्ट स्पॉट्स बनाने जा रहा है। पर्यटन बोर्ड ने इसके लिए प्रदेशभर में करीब 50 ऐसी जगहों को चिंहित किया है जो पर्यटकों के लिए नया आकर्षण साबित हो सकते हैं। यह वह स्थल होंगे जहां पर्यटकों को पौराणिक मंदिर, ऐतिहासिक भूमि या प्राकृतिक सौंदर्य का पूरी सुविधाओं के साथ अनुभव ले पाएंगे।
इनमें से कुछ स्थल ऐसे भी है जो भोपाल, ग्वालियर, जैसे इंदौर बड़े शहरों के पास है जिनकी जानकारी नहीं होने के कारण पर्यटक उस ओर नहीं जाते। इन स्थलों पर पर्यटन बोर्ड लगातार अपनी गतिविधियां चला रहा है। इसमें महिला पर्यटकों की सुरक्षा के लिए स्थानीय महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।