भोपाल

मकान नंबर-34 में मचा खूनी खेल, 3 दिन तक रखी गर्लफ्रेंड की डेडबॉडी

MP News: पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान 29 वर्षीय रितिका सेन के रूप में हुई है, जो खुशीपुरा चांदबड़ की रहने वाली थी।

2 min read
Jul 01, 2025

MP News:एमपी के भोपाल शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर उसके शव को चादर में लपेटकर रख दिया। पूरी घटना स्टेशन बजरिया के करारिया फार्म की है। यहां एक युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या कर दी।

आरोपी ने लाश को चादर और कंबल में लपेटकर बोरी में भरकर तीन दिन तक कमरे में छुपाकर रखकर फरार हो गया था। मामला तब सामने आया जब आरोपी ने शराब के नशे में अपने दोस्त को फोन पर हत्या की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी सचिन राजपूत, निवासी सिरोंज को हिरासत में ले लिया।

लिव इन रिलेशन में थी रितिका

पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान 29 वर्षीय रितिका सेन के रूप में हुई है, जो खुशीपुरा चांदबड़ की रहने वाली थी। वह करीब साढ़े तीन साल से सचिन राजपूत के साथ लिव इन रिलेशन में थी। दोनों करारिया फार्म स्थित बंगला नंबर 34 में रह रहे थे। आरोपी सचिन शराब पीने का आदी है। 27 जून की रात दोनों में शादी को लेकर विवाद हुआ, इसके बाद सचिन ने रितिका की गला दबाकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव को बोरी में रखा

हत्या के बाद सचिन ने शव को बोरी, कंबल और चादर में लपेटकर बोरी भरकर कमरे में रखकर भाग गया था। 29 जून की रात उसने मिसरोद में रहने वाले दोस्त को फोन करके हत्या की बात बताई। पहले दोस्त को लगा वह मजाक कर रहा है, लेकिन 30 जून को दोबारा फोन आया तो उसने डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सचिन ने हत्या की बात कबूल की है। जांच में सामने आया है कि रितिका सचिन पर शादी का दबाव बना रही थी, इसी को लेकर विवाद हुआ था।

Published on:
01 Jul 2025 11:40 am
Also Read
View All

अगली खबर