भोपाल

एमपी में बड़ा प्रशासनिक एक्शन : 9 IAS अफसरों को किया गया इधर से उधर, अनुपम राजन को मिली उच्च शिक्षा विभाग की कमान

IAS Officers Transfer : एमपी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है। इसमें 9 आईएएस अफसरों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। खबर में देखें लिस्ट..।

2 min read

IAS Officers Transfer :मध्य प्रदेश में एक बार फिर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है। इसमें 9 आईएएस अफसरों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, पीएस सुखबीर सिंह को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं, कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट से प्रमुख सचिव अमित राठौर को नई जिम्मेदारी देते हुए वित्त विभाग का नया प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। साथ ही, मंडी बोर्ड के आयुक्त श्रीमन शुक्ला को शहडोल कमिश्नर का पदभार सौंपा गया है।

देखें ट्रांसफर लिस्ट

यही नहीं, मेट्रो कार्पोरेशन के एमडी सिबी चक्रवर्ती को भी हटाया गया है। उन्हें खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही साथ, बीएस जामोद शहडोल कमिश्नर के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है, वे अब सिर्फ रीवा के कमिश्नर की जिम्मेदारी निभाएंगे।

Updated on:
21 Aug 2024 08:43 am
Published on:
21 Aug 2024 08:42 am
Also Read
View All

अगली खबर