भोपाल

Atal Jyoti Yojana : अब ये तकनीक बताएगी- आप योजना के पात्र हैं या नहीं, अपात्र लाभार्थियों पर कसेगा शिकंजा

Atal Jyoti Yojana : मध्य प्रदेश की डिस्कॉम कंपनियां अटल ज्योति योजना के लाभार्थियों को वैरिफाई करने के लिए जियो-टैगिंग तकनीक का इस्तेमाल करने जा रही हैं। इस तकनीक से योजना के अपात्र लाभार्थियों का भी पता लगाया जाएगा।

2 min read

Atal Jyoti Yojana :मध्य प्रदेश में अब विद्युत वितरण कंपनियां जियो टेगिंग की मदद से अटल ज्योति योजना के अपात्र उपभोक्ता का पता लगाएगी। मध्य प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियां पूर्व क्षेत्र, मध्य क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र में मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम लिमिटेड (एमपीएसईडीसी) के सहयोग से जियो टेगिंग तकनीक के माध्यम से अटल योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं की वास्तविक स्थिति की जांच करेंगी।

मध्य प्रदेश के कई उपभोक्ता अपने घरों में एक से अधिक बिजली का कनेक्शन लेकर योजना का फायदा उठा रहे है। बताया जा रहा है कि राज्य के तीनों डिस्कॉम ने अपने बिलिंग सिस्टम का डेटा मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (एमपीएसईडीसी) को उपलब्ध करा दिया है। नगर निगम और नगर पालिकाओं के समन्वय से संपत्ति का डेटा भी एमपीएसईडीसी को दे दिया गया है।

ऐसे उपभोक्ताओं की होगी पहचान

एमपीएसईडीसी जियो-टैगिंग के जरिए बिजली उपभोक्ताओं की जानकारी निकालकर डिस्कॉम को उपलब्ध कराएगा। इससे ऐसे उपभोक्ताओं की पहचान करने में मदद मिलेगी, जिनके पास बड़ा भू-भाग और उच्च मूल्य की संपत्ति है, लेकिन वो अटल ज्योति योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त कर रहे हैं।

सब्सिडी पाने घर में लगाए गए है अनेक मीटर

सरकार उन उपभोक्ताओं को सब्सिडी प्रदान करती है जिनकी मासिक खपत 150 यूनिट तक है। अधिकारियों के अनुसार, कुछ परिवार अपनी व्यक्तिगत खपत को 150 यूनिट से कम रखने के लिए कई मीटर लगाकर इसका फायदा उठाते हैं। जानकारी के अनुसार डिस्कॉम ने संबंधित क्षेत्रों की टीमों के सतर्कता मोबाइल ऐप पर पहचाने गए आवासीय कनेक्शनों का विवरण भेजा गया है। एक से अधिक मीटर वाले सभी पहचाने गए घरेलू परिसरों का निरीक्षण किया जा रहा है। ।

घर में कई कनेक्शन हो तो उसे मर्ज कराएं-बिजली कंपनी

विद्युत वितरण कंपनियों ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिनके परिसर में अनेक कनेक्शन चल रहे वे अनेक विद्युत कनेक्शनों को समाहित (मर्ज) कराकर एक बिजली कनेक्शन करवा लें। इसके लिए वे नजदीकी विद्युत वितरण केंद्र अथवा जोन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Updated on:
09 Sept 2024 02:08 pm
Published on:
09 Sept 2024 02:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर