भोपाल

राजधानी की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी Electric बसें, पुराने किराए पर मिलेगी AC और GPS की सुविधा

Electric buses: भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) ने 22 इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। अब बहुत जल्द यात्री बहुत जल्द राजधानी से विभिन्न शहरों तक आरामदायक और सुरक्षित सफर कर सकेंगे।

2 min read
Jan 04, 2025
Electric Buses

Electric buses: राजधानी भोपाल से विभिन्न शहरों तक बहुत जल्द आप इलेक्ट्रिक बसों से सफर कर पाएंगे। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) ने 22 इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। शुरुआत में यह बसें भोपाल के आईएसबीटी (ISBT) बस स्टैंड से इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर सहित 12 शहरों तक यात्रियों को लेकर जाएगी। यात्री सामान्य बसों का किराया देकर अब AC, सीसीटीवी सुरक्षा और जीपीस ट्रैकिंग की सुविधा के साथ दूसरे शहर तक सफर कर सकेंगे।

इन इलेक्ट्रिक बसों से राजधानी में बढ़ते प्रदूषण में भी कमी देखने को मिलेगी। इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की तैयारी पिछले 1 साल से चल रही है। 2023 विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव के कारण इसे लाने में देरी हुई। हालांकि, अब BCLL ने टेंडर जारी करने के बाद अर्बन डेवलपमेंट संचनालय को इन बसों का प्रस्ताव भेज दिया है। बहुत जल्द राज्य स्तरीय विकास कमिटी इस प्रस्ताव को मंजूर करेगा जिसके बाद टेंडर और कॉन्ट्रैक्ट कंपनियों से जुड़े अंतिम टर्म्स एंड कंडीशंस को तैयार किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक बसों की खासियत

भोपाल में आने वाली इलेक्ट्रिक बसें 45 सीटर और लंबाई 12 मीटर होगी। ये बसें एक बार चार्ज करने पर करीब 200-250 किलोमीटर तक दौड़ेंगी। संबंधित मार्गों में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए चार्जिंग स्टेशन और बस स्टाप भी बनाए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार एक बस की कीमत करीब 1.50 करोड़ या उससे अधिक होगी। इन इलेक्ट्रिक बसों में AC के साथ सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस भी लगे होंगे। जीपीएस से यात्रियों को बसों की लाइव लोकेशन की जानकारी मिलती रहेगी।

किस शहर के लिए कितनी बसें

  • भोपाल से इंदौर- 4
  • पांढुर्ना और बैतूल रूट - 4
  • छिंदवाड़ा और बालाघाट रूट -4
  • उज्जैन, खंडवा और सागर रूट- 2 और 2
  • जबलपुर वाया बाड़ी-बरेली रूट - 2
  • ग्वालियर वाया गुना रूट- 2
Published on:
04 Jan 2025 06:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर