भोपाल

भोपाल में यहां जलेगा 111 फीट का रावण, होगी डिजिटल आतिशबाजी

Dussehra 2025: विजयादशमी पर गुरुवार को भोपाल में सबसे ऊंचे 111 फीट के रावण का दंभ धू-धू कर जल(Ravana Effigy Burnt) उठेगा।

less than 1 minute read
Oct 02, 2025
Bhopal tallest 111-foot Ravana Effigy Burnt (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया)

Dussehra 2025: विजयादशमी पर गुरुवार को भोपाल के भेल के जंबूरी मैदान में सबसे ऊंचे 111 फीट के रावण का दंभ धू-धू कर जल(Ravana Effigy Burnt) उठेगा। पत्रिका और भोजपाल मेला समिति के इस आयोजन में 90-90 फीट ऊंचे मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का भी दहन होगा। समिति अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि गायिका आशा वैष्णव भजन व गीतों की प्रस्तुति देंगी। आयोजन का मुख्य मीडिया पार्टनर पत्रिका है।

डिजिटल आतिशबाजी: मुख्य आकर्षण डिजिटल आतिशबाजी होगी। पर्यावरण को देखते हुए एलईडी लाइट्स, लेजर के साथ नियंत्रित ध्वनि में डिजिटल आतिशबाजी होगी।

ये भी पढ़ें

आज रावण मर जाएगा लेकिन अपराध के ये 10 चेहरे करते रहेंगे कलंकित

ऐसे होगा महोत्सव

  • शाम 7 बजे: दीप प्रज्ज्वलन
  • शाम 7.30 बजे: भजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
  • रात 11.30 बजे: पुतले का दहन
  • 11.31 से 12 बजे: डिजिटल आतिशबाजी शो।

क्यों खास

  • 111 फीट ऊंचा रावण
  • 90 फीट के मेघनाद व कुंभकर्ण
  • 60 फीट ऊंचा धड़
  • 40 फीट चौड़ी छाती
  • 20 फीट का चेहरा
  • 10 फीट ऊंचा मुकुट
  • 12 फीट के पैर
  • 5 फीट लंबा जूता
  • 8 टन वजनी
  • 300 बांस
  • 1000 मीटर सूती और अन्य कपड़ा
  • 40 कारीगरों ने किया तैयार
  • 25 दिनों में तैयार

ये भी पढ़ें

पहले करेंगे दामाद की पूजा, फिर होगा वध, क्या है मंदसौर की अनोखी परंपरा

Published on:
02 Oct 2025 03:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर