भोपाल

सोशल मीडिया पर मिलने वाले लिंक से सावधान! फ्रॉड का नया ट्रेंड बना ‘इनवेस्टमेंट’

Cyber Fraud Alert : राजधानी भोपाल में ही शेयर ट्रेडिंग के नाम पर सिर्फ दो साल में 32 करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामले दर्ज हुए हैं। इस अवधि में 377 लोगों ने एफआईआर दर्ज कराई है।

2 min read

Cyber Fraud Alert : शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को चूना लगाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में सिर्फ भोपाल में ही बीते दो साल के दौरान 32 करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामले सामने आ चुके हैं। भोपाल में निवेश के नाम पर ठगी के अब तक 377 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।

शहर में साल 2023 से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी की शुरुआत हुई थी और 2024 में सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे। वहीं, 2025 में फरवरी महीने तक ही 23 मामले सामने आ चुके हैं। साइबर एक्सपर्ट ने सोशल मीडिया पर मिलने वाली लिंक से सावधान रहने की सलाह दी है।

2023 से 2025 तक के मामले

साल 2023 में राजधानी में 95 मामले दर्ज हुए, जिसमें कुल 1 करोड़ 88 लाख की ठगी की जानकारी सामने आई। वहीं, साल 2024 में 259 केस दर्ज हुए, जिनमें 27 करोड़ 15 लाख की ठगी की शिकायत दर्ज हुई। वहीं, साल 2025 के फरवरी महीने तक ही 23 मामले दर्ज हुए, जिनमें 3 करोड़ 65 लाख की ठगी की बात सामने आ चुकी है। इस तरह साल 2023, 2024 और 2025 के सिर्फ दो माह में 377 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें 32 करोड़ 69 हजार की राशि ठगी गई है।

साइबर एक्सपर्ट की सलाह

लगातार बढ़ रहे ठगी के मामलों को लेकर साइबर एक्सपर्ट शोभित चतुर्वेदी ने आम लोगों को सलाह दी है कि, ऑनलाइन निवेश कंपनियों के संपर्क में न जाएं, सिर्फ सर्टिफाइड कंपनियों के जरिये ही निवेश करें। शुरु में फायदा दिखा कर लोगों को फंसाया जाता है। फायदा देख कर लोग भी बड़ा निवेश कर देते हैं।

'लोगों में जागरुकता ही ठगी से बचाएगी'

इस संबंध में भोपाल एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि, पुलिस भी लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। अवेयरनेस कार्यक्रम की वजह से लोग जागरूक हुए हैं और निवेश के नाम पर होने वाले साइबर फ्रॉड में कमी भी देखने को मिली है।

8 से 20 प्रतिशत तक का ग्रोथ दिखाया ठगे 25 लाख

इस मामले में एक व्यक्ति के साथ 25 लाख की ठगी की गई है। फरियादी ने बताया कि जालसाज ने खुद को अमेरिकी निवेश कंपनी का यूनिट का हेड बताकर निवेश करवाया जिसमें उन्हें 20 प्रतिशत की ग्रोथ दिखाई गई। फिर एक ऐप के माध्यम से निवेश करने पर 8 से 20 प्रतिशत तक का ग्रोथ दिखाया। जालसाजों ने पहले 7 लाख और फिर 20 लाख रुपए निवेश करवाया जिसमें ग्रोथ 1 करोड़ तक दिखाई गई, लेकिन जब फरियादी ने पैसे निकालने की कोशिश की तो पैसे नहीं निकले।

Published on:
08 Apr 2025 10:13 am
Also Read
View All

अगली खबर