21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में गर्मी का टॉर्चर, कई जिलों का पारा 44 के पार, हीट वेव का अलर्ट जारी

Heatwave Alert : गुजरात-राजस्थान से आ रहीं गर्म हवाओं के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है। ग्वालियर चंबल, रतलाम जैसे इलाकों में हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Heatwave Alert

Heatwave Alert :मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य में दो दशक के बाद अप्रैल के महीने में ही जून जैसा गर्मी का टॉर्चर देखने को मिल रहा है। गुजरात-राजस्थान से आ रहीं गर्म हवाओं के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है। ग्वालियर चंबल, रतलाम जैसे इलाकों में हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की गई है।

प्रदेश के कई जिलों का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा है। दिन के साथ साथ रात के तापमान में खासा बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। रतलाम, गुना, नर्मदापुरम, सागर, पचमढ़ी और मंडला में लू चली है। वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रतलाम और नीमच समेत 8 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। 9 और 10 अप्रैल को भोपाल और इंदौर में हीट वेव की चेतावनी है।

यह भी पढ़ें- शेयर मार्केट के साथ सोने-चांदी के दामों में भी भारी गिरावट, जानें एमपी में आज का भाव

इस बार सबसे ज्यादा तप रहे नर्मदापुरम और रतलाम

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में गुजरात और राजस्थान से गर्म हवाएं आ रही हैं, जिसके चलते कई शहरों में लू चल रही है। नर्मदापुरम और रतलाम में सबसे अधिक 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, भोपाल में 41.6, इंदौर में 40.6, ग्वालियर में 41.7 और जबलपुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।