भोपाल लोक सभा सीट पर शुरुआती रुझान बीजेपी के पक्ष में आते दिख रहे हैं। इस सीट से 22 कैंडिडेट्स में बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा सबसे आगे चल रहे हैं...
भोपाल संसदीय क्षेत्र की 8वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट अरुण श्रीवास्तव को 1 लाख 67 हजार मत प्राप्त हुए हैं। वहीं भाजपा के प्रत्याशी आलोक शर्मा को 3 लाख 48 हजार से अधिक वोट मिले हैं।
भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट अरुण श्रीवास्तव से 2,30,910 मत से आगे चल रहे हैं।
बता दें कि एमपी की राजधानी भोपाल के जेल पहाड़ी स्थित पुरानी जेल में भोपाल लोक सभा सीट की काउंटिंग जारी है। डाक मतपत्र की काउंटिंग सबसे पहले की गई थी। जिनकी मतगणना की घोषणा बाद में की जाएगी। फिलहाल EVM से डाले गए वोटों की मतगणना की जा रही है। बता दें कि भोपाल लोक सभा सीट पर कुल 22 केंडिडेट्स मैदान में हैं। जिनके भाग्य का फैसला होने जा रहा है। शुरूआती रुझान में बीजेपी की बढ़त दिखी जो अब तक बनी हुई है।
भोपाल लोक सभा सीट पर उत्तर में 16 राउंड में, गाेविंदपुरा में 20 राउंड में, नरेला-भोपाल, दक्षिण पश्चिम के 17-17, बैरसिया-मध्य में 18-18, हुजूर में 19 राउंड में पूरी होगी काउंटिंग।
बता दें कि पुरानी जेल में काउंटिंग के लिए 912 कर्मचारियों को लगाया गया है। ये सभी सुबह 6 बजे स्ट्रॉंग रूम पहुंत गए थे। सबसे पहले भोपाल उत्तर का परिणाम आएगा सामने, यहां सबसे लास्ट में गोविंदपुरा विधानसभा के रिजल्ट सामने आएंगे।
मतगणना शुरू होने से पहले भोपाल लोक सभा सीट के प्रत्याशी भगवान के दर पर सिर झुकाने पहुंचे। बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा ने सबसे पहले माता-पिता का आशीर्वाद लिया, फिर वे छोला हनुमान मंदिर पहुंचे। उधर कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव मैनिट स्थित शंकर मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे। दोनों ही प्रत्याशियों ने रिजल्ट से पहले भगवान के आगे अर्जी लगाई।
एमपी लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आप पत्रिका के नेटवर्क पर भी देख सकते हैं। यह नतीजे पत्रिका मध्यप्रदेश के फेसबुक पेज, पत्रिका.कॉम/मध्यप्रदेश, सोशल मीडिया साइट एक्स और यूट्यूब पर भी देखे जा सकते हैं।
यूट्यूब लाइव : https://www.youtube.com/@PATRIKAMADHYAPRADESH
फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/Patrikamadhyapradesh/
एक्स ( ट्विटर ) : https://x.com/patrika_mp
पत्रिका वेबसाइट : https://www.patrika.com/madhya-pradesh-news