भोपाल

भोपाल पुलिस को फिर मिला चैलेंज, सड़क पर लगा बैरिकेड खींच ले गए ट्रिपलिंग करते हुड़दंगी, Video

Bhopal police : शहर के असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर राजधानी पुलिस को चैलेंज किया है। स्कूटी से ट्रिपलिंग करते हुए आए युवा VIP रोड चौराहे पर लगा पुलिस बरिकेड ही खींचते हुए ले गए। वायरल हुआ घटना का वीडियो...।

2 min read

Bhopal Police :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में असामाजिक तत्व आए दिन सड़कों पर हुड़दंग मचाकर शहर की पुलिस को चैलेंज करते रहते हैं। बीती रात भी शहर में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। यहां स्कूटी पर एक साथ तीन बैठे अज्ञात युवकों ने न सिर्फ ट्रैफिक नियम तोड़ा, बल्कि सड़क की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए लगाए गए ट्रैफिक पुलिस के बेरिकेड्स को ही स्कूटी के साथ दूर तक खींचडाला।

हैरानी की बात ये है कि कानूनी शिकंजे से बेखौफ इन हुड़दंगियों ने इस वारदात को अंजाम भी उस क्षेत्र में दिया, जहां से मुख्यमंत्री समेत अन्य कई राजनेताओं के लगातार गुजरने के चलते वीआईपी मूवमेंट बनी रहती है। साथ ही, संबंधित चौराहे पर शहर के सबसे हाईटेक ट्रैफिक कैमरे लगे हुए हैं। हालांकि, इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब इस घटनाक्रम से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

वायरल हुआ ये वीडियो..

बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो शहर के सबसे व्यस्ततम और वीआईपी मूवमेंट वाले इलाके राजाभोज सेतू के सामने वाले वीआईपी रोड चौराहे का है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटी पर ट्रिपलिंग करते हुए 3 युवक मोती मस्जिद चौराहे से नीचे उतरकर कमलापार्क की तरफ काफी तेज रफ्तार से गुजरते हैं। इसी बीच सबसे पीछे बैठा युवक रास्ते में लगे बैरिकेड को हाथों से खींचता हुआ ले जाता है। बैरिकेड में टायर लगे होने के कारण वो भी चल पड़ता है। पर कुछ ही सैकंडों में युवक बैरिकेड को बीच सड़क पर छोड़ देता है, जिसके बाद भी बैरिकेड आगे बढ़ता रहता है। हालांकि, गनीमत रही कि उस समय चौराहे पर और कई वाहन पीछे से नहीं आ रहा था, वरना उसका हादसे का शिकार होना तय था।

अगर कोई पीछे से आ रहा होता तो..?

इसके बाद हुड़दंग करते हुए स्कूटी सवार तीनों युवा तेजी से कमलापार्क की ओर भाग निकले। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं है कि वो नशे भी थे या नहीं, पर उनकी ये गंभीर लापरवाही खुद उनके साथ-साथ आसपास चलने वाले राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकती थी।

कानून व्यवस्था पर सवाल

इस घटनाक्रम को अंजाम देकर इन असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर राजधानी पुलिस को खुला चैलेंज किया है। बावजूद इसके अबतक पुलिस की ओर से इस मामले में किसी तरह के एक्शन लेने की जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लोग लगातार शेयर करते हुए शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। सवाल उठाए जा रहे हैं कि, 'जरा अंदाजा लगाइये.. दिवाली पर ऐसे हुड़दंगियों को रोकने के लिए जब शहर के इतने मुख्य चौराहे पर पुलिस की ड्यूटी नहीं लगी तो शहर के अन्य क्षेत्रों की व्यवस्था कैसी होगी?' फिलहाल, गौर करने वाली बात ये है कि अब इस मामले में पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है?

Updated on:
02 Nov 2024 09:49 am
Published on:
02 Nov 2024 09:47 am
Also Read
View All

अगली खबर