Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान के हमलावरों की तलाश में 20 टीमें देशभर में घूम रही है...। हमलावर के तार एमपी से जुड़े होने के संकेत...।
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अटैक केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस केस में एक संदिग्ध हमलावर को एमपी से हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि एमपी एटीएस के अधिकरियों ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि एमपी में किसी संदिग्ध को हिरासत में लेने की जानकारी नहीं है। एमपी इंटेलिजेंस को भी इस मामले में किसी को हिरासत में लेने की जानकारी नहीं है।
सैफ अली खान 'भोपाल के नवाब' कहे जाते हैं। सैफ अली खान को यह टाइटल पिता के इंतकाल के बाद मिला था। सैफ के दादा भोपाल के अंतिम नवाब हमीदुल्ला खान के नाती थे। भोपाल और आसपास इनकी करीब 2700 करोड़ की संपत्ति है, वहीं कई महल के भी यह मालिक हैं। इनमें से कई संपत्तियों पर विवाद चल रहा है, यहां तक कि कई मामले कोर्ट में भी चल रहे हैं। यह केस उनके रिश्तेदारों के साथ भी चल रहे हैं।
हाल ही में मुंबई में उनके घर पर हुए हमले को भोपाल के संपत्ति विवादों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। सैफ पर हुए हमले के दो दिन बाद पुलिस ने मध्यप्रदेश से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, हालांकि इस संबंध में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया गया है। एमपी एटीएस के अधिकारियों और इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने ऐसी किसी जानकारी होने से इनकार किया है।
सैफ अली खान पर मुंबई में उनके घर में चाकू से हमला किया गया था। संदिग्ध हमलावर वारदात के बाद भाग गया, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। हमले में सैफ अली खान बुरी तरह घायल हो गए थे। 54 वर्षीय अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुसकर एक युवक ने उन पर चाकू से हमला कर दिया था। चाकुओं के कई वार किए, जिससे सैफ घायल हो गए। गर्दन और रीढ़ के पास चाकू से कई गहरे घाव हुए। उन्हें तत्काल लीलावती अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत खतरे से बाहर है और तेजी से सुधर रही है।
इधर पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी हुई है। पत्नी करीना कपूर खान और बेटों तैमूर व जेह के साथ जिस अपार्टमेंट में सैफ अली खान रहते हैं उसकी सीढ़ियों से उतरते हुए लाल दुपट्टा पहने हमलावर का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया था। गुरुवार को रात करीब 2.30 बजे उसे भागते देखा गया। बाद में हमलावर बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भी दिखा। ऐसी ही संदिग्धों की तलाश में मुंबई पुलिस की 20 टीमें देशभर में संदिग्धों की तलाश में जुटी है।
इसी सिलसिले में एमपी में एक युवक को हिरासत में लिया है जोकि संदिग्ध जैसा दिखता है। हालांकि अभी तक उसके हमलावर होने के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। इधर, सूत्रों के अनुसार एक संदिग्ध को छत्तीसगढ में भी तलाशा जा रहा है। जो शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से सफर कर रहा था। जल्द ही पुलिस ऐसे संदिग्धों का खुलासा करेगी।