Bhopal Indore Metro : भोपाल और इंदौर के मेट्रो प्रोजेक्ट में साधारण बदलाव नहीं होगा। देश के राजपत्र में सूचना दी गई है। मेट्रो कार्यालय की बैठक के दौरान ये जानकारी दी गई है।
Bhopal Indore Metro :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक नगरी इंदौर शहर में मेट्रो प्रोजेक्ट के रुट और स्टेशन में आसानी से बदलाव नहीं होगा। दोनों शहरों में बन रहे और प्रस्तावित मेट्रो के रुट और स्टेशन को 22 अगस्त अधिसूचित कर लिया गया है। भोपाल और इंदौर में मेट्रो के रुट पर अंतिम फैसला ले लिया गया है। गुरुवार को मेट्रो कार्यालय की बैठक के दौरान ये जानकारी दी गई है।
इंदौर में मेट्रो का 31.32 कि.मी का रिंग लाइट रास्ता तय कर लिया है। इस रास्ते पर 28 मेट्रो स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है। इसमें सुपर कारिडोर पर 5.9 किमी के हिस्से मेट्रो रेल प्रबंधन द्वारा दिसंबर 2024 तक 5 मेट्रो स्टेशनों के बीच निर्माण कार्य शुरु करने की योजना है। जून 2025 तक लॉन्च करने का तैयारी है। वरिष्ठ अधिकारी दो दिन प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे।
इंदौर में फिलहाल एयरपोर्ट से रीगल तक 8.7 किलोमीटर के रूट पर 7 स्टेशन अंडरग्राउंड बनाने का प्रस्ताव है। गजट में अधिसूचित मेट्रो के रूट में यही हिस्सा दर्ज है। मेट्रो रेल प्रबंधन बंगाली चौराहे से मेट्रो को अंडरग्राउंड करने पर विचार कर रहा है।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर मेट्रो रुट की रिपोर्ट तैयार की गई है। तैयार रिपोर्ट पर राज्य और केंद्र सरकार का निर्णय मिलना बाकी है। इसके लिए केंद्र से अनुमति और 1600 करोड़ रुपए की बची राशि मिलने के बाद ही बदलाव संभव है। भविष्य में बंगाली चौराहे से अंडरग्राउंड होने वाले रास्ते के बदलाव को गजट में नोटिफिकेशन के तहत देना होगा।