भोपाल

बेटे नकुल के साथ बीजेपी में जाने बेताब हैं कमलनाथ, एमपी के भाजपा नेता का बड़ा बयान

Kamal Nath News एमपी के पूर्व सीएम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ एक बार फिर चर्चा में हैं।

2 min read
Mar 03, 2025
BJP leader big statement on Kamal Nath joining BJP with his son Nakul

Kamal Nath मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ एक बार फिर चर्चा में हैं। दो दिन पहले पुलिस पर दिए उनके एक बयान पर विवाद छिड़ गया है। छिंदवाड़ा के हर्रई में टीआई को चेतावनी देते हुए कमलनाथ ने कहा कि कान खोलकर सुन लें, कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी?

इस बयान पर भाजपा नेता व छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू ने उग्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कह दिया कि अगर पुलिस ने उनकी धुलाई करना चालू कर दी तब कहां जाएंगे? सांसद की इस बात पर कांग्रेस भी आक्रामक हो उठी और उनका विरोध शुरु कर दिया। इस राजनैतिक प्रहसन के बीच कमलनाथ और उनके पुत्र नकुलनाथ की बीजेपी में जाने की चर्चा भी फिर छिड़ गई है।

ये भी पढ़ें

एमपी में बड़ा फैसला, धार्मिक स्थलों को ढंकने का जारी किया फरमान

बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू के कमलनाथ पर दिए गए विवादास्पद बयान का विरोध करते हुए छिंदवाड़ा में कांग्रेस सड़क पर उतर आई है। जिलेभर के कांग्रेसी दोपहर में राजीव भवन में एकत्रित हुए। इसके बाद जिला कांग्रेस कार्यालय से रैली के रूप में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए निकले जहां वे ज्ञापन सौंपेंगे।

इससे पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने सांसद विवेक बंटी साहू के बयान की आलोचना की। कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले भी सांसद बंटी साहू से इस मुद्दे पर माफी मांगने की बात कह चुके हैं।

कमलनाथ के बीजेपी में जाने पर बड़ा इशारा

खास बात यह है कि इस घटनाक्रम से पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में जाने की बात राजनैतिक गलियारों में दोबारा गूंजने लगी है। भाजपा नेता और छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू ने ही इस ओर इशारा किया है।

कमलनाथ के टीआई पर बयान की प्रतिक्रिया में छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू के बयान पर एमपी की सियासत गरमा गई है। सांसद साहू ने स्पष्ट इशारा किया कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में आने के लिए बेताब हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि कमलनाथ, बीजेपी के दरवाजे पर खड़े हैं कि मुझे और मेरे बेटे को ले लो पर भाजपा में उनको कोई पूछ ही नहीं रहा…

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पूर्व कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की चर्चा थी। हालांकि भाजपा के कुछ नेताओं और सिखों के तगड़े विरोध की बात को ध्यान में रखते हुए बीजेपी आलाकमान ने ऐनवक्त पर उनसे पल्ला झाड़ लिया था। तभी से जब तब कमलनाथ के बीजेपी में जाने की बातें उठते रहती हैं।

Updated on:
30 Oct 2025 05:56 pm
Published on:
03 Mar 2025 04:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर