BJP Leader : सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति के सदस्य हीरेंद्र बहादुर सिंह को हुई जेल। अटल बिहारी सुशासन संस्थान में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान हीरेंद्र बहादुर सिंह ने कार्यक्रम में जमकर हंगामा करते हुए लोगों से अभद्रता शुरू कर दी।
BJP leader : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यक्रम में हंगामा और गाली-गलौज करने के आरोप में पुलिस ने भाजपा कार्यसमिति सदस्य हीरेंद्र बहादुर सिंह को जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार को अटल बिहारी सुशासन संस्थान में भाजपा का कार्यक्रम चल रहा था। हीरेंद्र ने कार्यक्रम में पहुंचे और जमकर हंगामा करते हुए लोगों से अभद्रता शुरू कर दी। जिस दौरान भाजपा नेता ने कार्यक्रम में अभद्रता की, उसे समय कार्यक्रम में प्रदेश के बड़े पदाधिकारी भी मौजूद थे।
बताया जाता है कि सीएम डॉ मोहन यादव के ओएसडी लोकेश शर्मा ने हीरेंद्र को रोका, लेकिन इसके बाद भी वो मानने को तैयार नहीं थे और लगातार बदसलूकी करते जा रहे थे। लोकेश शर्मा के सहायक नायब तहसीलदार ने कमला नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
मामले में शनिवार को ही नोटिस जारी कर हीरेंद्र बहादुर सिंह को थाने बुलाया गया था, लेकिन वो थाने नहीं पहुंचे। इस पर रविवार को एसीपी कोर्ट ने हीरेंद्र बहादुर सिंह को जेल पहुंचा दिया है।