17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के मेडिकल कॉलेजों में आज से शुरु हुई एडमिशन प्रोसेस, इस तारीख को जारी होगी मैरिट लिस्ट

Colleges Admission : अंचल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के साथ ही श्याम शाह मेडिकल कॉलेज (एसएसएमसी) रीवा में प्रवेश को छात्र-छात्राएं प्राथमिकता देते हैं। पढ़ाई के लिए छात्र सरकारी मेडिकल कॉलेजों को प्राथमिकता देते हैं। सीटों का आवंटन 29 अगस्‍त को किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Colleges Admission

Colleges Admission :मध्‍य प्रदेश के आयुर्विज्ञान (मेडिकल) कॉलेजों में 2024-25 के एजुकेशनल सेशन में एडमिशन की प्रोसेस आज सोमवार से शुरु हो रही है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नीट यूजी काउंसिलिंग के पहले फेस में स्टूडेंट्स को 20 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करने का मौका दिया है। इसके अगले दिन 21 अगस्त को मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

22 से 26 अगस्त तक च्वाइस फिलिंग की जाएगी। 29 अगस्त को सीटें अलॉट की जाएंगी। पिछले एजुकेशनल सेशन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (एनएससीबीएमसी) में एमबीबीएस में 606 नंबर तक लाने वाले केटेगिरी के छात्र-छात्राओं को एडमिशन दिया गया था।

यह भी पढ़ें- Online Fraud : कहीं आपके फोन पर तो नहीं पड़ा ऐसा कौई मैसेज ? गलती से भी क्लिक हो गया तो हो जाएंगे ठगी का शिकार

श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा को प्राथमिकता

-अंचल में जबलपुर के साथ ही श्याम शाह मेडिकल कॉलेज (एसएसएमसी) रीवा में प्रवेश को छात्र-छात्राएं प्राथमिकता देते हैं।
-पिछले साल रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में अनारक्षित श्रेणी में छात्रों को 609 अंक तक प्रवेश मिला था।
-सतना सरकारी मेडिकल कॉलेज में अनारक्षित वर्ग में प्रदेश में सबसे कम अंक (563) और अनुसूचित जनजाति वर्ग में 339 अंक पर प्रवेश हुए थे।
-पढ़ाई के लिए छात्र सरकारी मेडिकल कॉलेजों को प्राथमिकता देते हैं। इस बार सरकारी मेडिकल कालेजों में प्रवेश के अंक (कटऑफ) और अधिक बने रहने की उम्मीद है।

मध्‍य प्रदेश के 15 कॉलेजों में से 8 अंचल में

मध्‍य प्रदेश में भोपाल एम्स समेत 18 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। इसमें 7 सरकारी मेडिकल कॉलेज अंचल में हैं। इसमें जबलपुर समेत रीवा, सागर, छिंदवाड़ा, शहडोल, सतना और सिवनी में मेडिकल कॉलेज हैं, जिसमें जबलपुर में सबसे अधिक एमबीबीएस की 150 सीटें हैं। जबलपुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज भी है।

यह भी पढ़ें- साइकिल चोरी के शक में घर पर फेंका बम, परिवार के 4 लोग हमले में गंभीर घायल, इलाके में हड़कंप

बीडीएस के लिए भी काउंसिलिंग

आयुर्विज्ञान महाविद्यालयों में एमबीबीएस के साथ-साथ दंत चिकित्सा (डेंटल) महाविद्यालयों में बीडीएस की प्रवेश प्रक्रिया भी संचालित होगी। अंचल में कोई सरकारी दंत चिकित्सा महाविद्यालय नहीं है। एकमात्र निजी दंत चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर में है। जहां, बीडीएस की 100 सीटें हैं।