भोपाल

ड्रग तस्कर और यौन शोषण के आरोपी शारिक मछली का साम्राज्य जमींदोज, 6 ठिकाने ध्वस्त

Bulldozer Action in MP: शारिक मछली ने सरकारी जमीन पर खड़ी की थीं इमारतें, आवासीय भवन छोड़कर सरकारी जमीन पर बने 100 करोड़ रुपए के साम्राज्य को किया ध्वस्त...

2 min read
Jul 31, 2025
Bulldozer Action in MP: अनंतपुरा कोकता में शारिक की 3 मंजिला कोठी ध्वस्त।

Bulldozer Action: राजधानी में एमडी ड्रग्स और यौन शोषण के आरोपों में फंसे शारिक मछली (Sharik Machli) के साम्राज्य का खात्मा शुरू हो गया। खुद को भाजपा नेता बताने वाले शारिक, शकील समेत मछली परिवार के 6 ठिकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। सरकारी जमीन पर उसके 100 करोड़ रुपए के साम्राज्य को ध्वस्त कर दिया। उसने अनंतपुरा कोकता में 22.0500 हेक्टेयर जमीन पर फार्म हाउस, वेयर हाउस, कारखाना, मदरसा समेत तीन मंजिला कोठी तक बना रखी थी।

ये भी पढ़ें

एमपी में जन्मे अनूठे बच्चे, जन्म लेते ही चर्चा में छाए, लोग ही नहीं डॉक्टर्स भी हैरान…

आवासीय भवन छोड़ बाकी जमींदोज

आवासीय भवन को छोड़ बाकी को 20 जेसीबी और 100 से अधिक कर्मचारियों ने जमींदोज किया। हुजूर तहसील में इस कार्रवाई की योजना तीन दिन पहले ही तय हो गई थी। कार्रवाई से पहले शारिक का एक वीडियो सामने आया। इसमें वह हाथ जोड़कर पुलिस-प्रशासन ने खुद पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच निष्पक्ष तरीके से कराने की मांग करता दिखा। कहा-मुझे फंसाया जा रहा है।

चाचा-भतीजा गिरफ्तार

बता दें, 21 जुलाई को क्राइम ब्रांच ने शारिक के भतीजे यासीन को ड्रग और पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर हथाईखेड़ा में मकान से चाचा शाहवर मछली की गिरफ्तारी हुई। इसके बाद मास्टरमाइंड के तौर पर शारिक का नाम सामने आया। यासीन को बुधवार को जेल भेज दिया गया।

इस काम आएगा

1 हर 12 दिन में धरती को स्कैन कर सुसंगत आंकड़े देगा। ऐसा पहली बार।

2धरती पर होने वाले सूक्ष्म बदलावों, ग्लेशियर पिघलने, चट्टानों के खिसकने, भूस्खलन, ज्वालामुखी, भूकंप जैसे खतरों से आगाह करेगा।

3घने बादल, कोहरे, दिन-रात या जंगल में देख सकने के कारण आपदाओं की तुरंत जानकारी देगा।

4बर्फ से ढके क्षेत्रों, जलवायु परिवर्तन की जानकारी देगा।

अनंतपुरा कोकता में सरकारी भूमि पर ये कब्जे थे

● फार्म हाउस: शकील पिता शरीफ अहमद का खसरा-55 शासकीय भूमि पर।

● वेयर हाउस: शारिक पिता शरीफ अहमद का 40 हजार वर्गफीट में।

● सुमन फार्म: शकील पिता शरीफ अहमद का सरकारी भूमि पर सुमन फार्म।

● कारखाना: इरशाद खान का कारखाना शासकीय भूमि पर।

● मदरसा: अता उल रहमान पिता मुफ्ती रईस अहमद खान का सरकारी जमीन पर अवैध मदरसा।

● कोठी: शारिक उर्फ मछली, सोहेल अहमद, शफीक अहमद की तीन मंजिली इमारत सरकारी भूमि पर।

ये भी पढ़ें

मध्य प्रदेश के लोग नहीं जाना चाहते परदेस, पासपोर्ट बनवाने में सबसे पीछे

Updated on:
31 Jul 2025 08:16 am
Published on:
31 Jul 2025 08:10 am
Also Read
View All

अगली खबर