car hit Kanwariyas: राजधानी भोपाल में भोले बाबा को जल चढ़ाने जा रहे कांवड़ियों पर एक शख्श ने कार से टक्कर मार दी। गुस्साए कांवड़ यात्रियों ने सड़क पर ही धरना दे दे दिया। (kanwar yatra 2025)
car hit Kanwariyas: भोपालमें रविवार रात नर्मदापुरम से आ रही कावड़ यात्रा उस समय हंगामे में बदल गई जब जेल रोड के पास एक नीली कार ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन से चार कावड़ियों को चोटें आईं, जिसके बाद मौके पर तनाव का माहौल बन गया। (kanwar yatra 2025)
हादसे से आक्रोशित कावड़िए पुराने कंट्रोल रूम के पास इकट्ठा हो गए और वहीं सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे। उनकी मांग थी कि घायल साथियों को न्याय मिले और आरोपी कार चालक पर सख्त कार्रवाई हो। (kanwar yatra 2025)
भोपाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी और स्थिति को संभाला। आश्वासन मिलने के बाद कावड़ यात्रा दोबारा रवाना हुई। कांवड़िए लहरपुर स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर में भोले बाबा भगवान शंकर को जल चढ़ाने जा रहे थे। (kanwar yatra 2025)