भोपाल

डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, Live Video कैद, कुछ देर बाद उसी डिवाइडर में जा घुसी स्कूल वैन

Subhash Nagar Bridge Accident : शहर के सुभाष नगर ब्रिज पर बीते कुछ घंटों में दो हादसे हुए। देर रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जबकि सुबह उसी डिवाइडर से एक स्कूल वैन जा टकराई।

2 min read
सुभाष नगर ब्रिज पर बीते कुछ घंटों में दो हादसे हुए हैं (Photo Source- Patrika)

Subhash Nagar Bridge Accident : मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालात ये हैं कि, यहां हर रोज सड़क हादसों का शिकार होकर सैकड़ों लोग घायल हो रहे हैं, जबकि दर्जनों अपनी जान भी गवा रहे हैं। रफ्तार के कहर की ताजा बानगी देखने को मिली राजधानी भोपाल के सुभाषनगर ब्रिज पर, जहां कुछ ही घंटों में दो भीषण हादसे देखने को मिले। इनमें से एक हादसे का लाइव वीडियो तक सामने आया, जो बेहद हैरान कर देने वाला है। राहत की बात ये है कि, दोनों ही हादसों में कोई हताहत नहीं है। लेकिन, वाहन सवारों के घायल होने की खबर है।

शहर के सुभाष नगर ब्रिज पर पहला हादसा बीती देर रात हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच मे लगे डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में कार सवार दो युवक और दो युवतियां घायल हो गए। जबकि, दूसरा हादसा अगली सुबह उस समय हुआ, जब एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने सीमेंट के डिवाइडर में जा घुसी। हादसे के वक्त स्कूल वैन में कई बच्चे सवार थे। गनीमत ये रही कि, चालक समेत किसी बच्चे को गंबीर चोट नहीं आई।

ओवरब्रिज पर एक्सीडेंट का Live Video

राजधानी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सुभाषनगर ओवरब्रिज एक कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछली और पलट गई। हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगे सकते हैं कि, गाड़ी के अगले दोनों टायर टूटकर अलग हो गए। हादसे में दो युवक और दो युवतियां घायल हुई हैं। हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो पीछे चल रहे वाहन चालक के मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। वहीं घटना के बाद राहगीर मौके पर पहुंचे और चारों घायलों को कार से बाहर निकाला। फिलहाल, सभी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं।

डिवाइडर से टकराई स्कूली वैन

वहीं, दूसरा हादसा उसी सुभाष नगर ब्रिज पर कुछ घंटे बाद बुधवार सुबह हुआ। स्कूली बच्चों से भरी वैन डिवाइडर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि, शहर में सुबह से जारी तेज बारिश के चलते ये हादसा हुआ है। गाड़ी में कई स्कूली बच्चे सवार थे। डिवाइडर से टकराकर वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। गनीमत है कि, हादसे में वेन सवार कोई बच्चा या चालक गंभीर घायल नहीं है।

Published on:
02 Jul 2025 12:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर