CM Mohan Yadav tweet on X on Mother's Day अपनी मां की याद में सीएम भावुक भी हो उठे। उन्होंने एक्स हेंडल पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और ट्वीट करते हुए लिखा— आपकी याद आ रही मां...
CM Mohan Yadav tweet on X on Mother's Day रविवार को जब देशभर में मातृ दिवस मनाया जा रहा है, हर कोई अपनी मां को बधाई दे रहा है, उनकी पसंदीदा चीज भेंट करते हुए उन्हें नमन कर रहा है ऐसे में एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी अपनी दिवंगत मां की याद आ गई। अपनी मां की याद में सीएम भावुक भी हो उठे। उन्होंने एक्स हेंडल पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और ट्वीट करते हुए लिखा— आपकी याद आ रही मां…
मां की याद में भावुक हुए CM मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से अपनी दिवंगत मां को याद किया। सीएम ने एक्स पर ट्वीट किया— ‘आपका प्यार, डांट, आपसे जुड़ी हर बात याद आ रही है।’सीएम ने मां के साथ उनकी एक फोटो भी पोस्ट की है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा,
“मातृ देवो भव:”। ‘माँ’ संस्कार है, शक्ति है, जीवन है, खुशी है, आनंद है। माता के स्नेह से जीवन धन्य और आशीर्वाद से हर क्षेत्र में विजय सुनिश्चित हो जाती है। मां, आज मातृ दिवस पर आपकी स्मृतियां ताजा हो गईं। आपसे जुड़ी हर बात याद आ रही है। आपका प्यार, आपकी डांट, सब कुछ। मां आपकी ममता और स्नेह की छाया के बिना सब कुछ अधूरा है। प्रेम, त्याग और ममता की प्रतिमूर्ति समस्त माताओं को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।”
बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव की मां लीलाबाई यादव का 13 मार्च 2023 को देहांत हो गया था। वे काफी दिनों तक अस्वस्थ रहीं जिसके बाद उन्हें इंदौर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था। उनकी सेहत में सुधार हो रहा था कि अचानक एक दिन दोबारा स्वास्थ्य बिगड़ा और आखिरकार उनकी मौत हो गई।
लीलाबाई यादव ने 95 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली थी। वे बहुत धार्मिक स्वभाव की थीं और हमेशा भगवान की भक्ति में लीन रहती थीं। डॉ. मोहन यादव उस समय मध्यप्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री थे। मां के साथ बिताए उन्हीं क्षणों की याद में सीएम रविवार को भावुक हो उठे और एक्स हेंडल पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर दीं।