भोपाल

अफसर बोला- मैं नशे में हूं, नहीं आ सकता…उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियों के लिए बुलाने पर भी नहीं पहुंचा

Notice to PWD EE - एमपी के नरसिंहपुर जिले में कृषि उद्योग समागम और कृषि मेला आयोजित किया जा रहा है जिसपर सीएम मोहन यादव का खास फोकस है।

2 min read
May 21, 2025
Notice to Executive Engineer of PWD

Notice to PWD EE - एमपी के नरसिंहपुर जिले में कृषि उद्योग समागम और कृषि मेला आयोजित किया जा रहा है जिसपर सीएम मोहन यादव का खास फोकस है। 26 से 28 मई तक आयोजित इस कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति के भी आने की संभावना है। इसके लिए आवश्यक तैयारियों के लिए जिले के एक अफसर को बुलाया गया तो उन्होंने यह कहकर आने से साफ इंकार कर दिया कि मैं नशे में हूं, इसलिए नहीं आ सकूंगा…। खास बात यह है कि अधिकारी को बुलाने के लिए जिले के कलेक्टर ने खुद उन्हें फोन लगवाया था जिसपर नशे में होने की बात कहकर उन्होंने आने से मना कर दिया। अब अफसर पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

नरसिंहपुर जिला मुख्यालय पर कृषि उद्योग समागम की तेजी से तैयारियां की जा रहीं हैं। कलेक्टर शीतला पटले रोज खुद स्थिति का जायजा ले रहे हैं। 18 मई की शाम उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित सभी वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर बुलाया लेकिन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अरनव गुहा ने आने से स्पष्ट मना कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वे नशे में हैं।

कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड के आने की भी संभावना है। मुख्य कार्यक्रम स्थल और हेलिपैड निर्माण का काम लोक निर्माण विभाग को ही करना है। ऐसे में विभाग के कार्यपालन यंत्री अरनव गुहा ने न केवल बैठक में पहुंचने से मना किया बल्कि यह भी बताया कि वे शराब पी चुके हैं।

शोकॉज नोटिस जारी, एफआइआर की भी चेतावनी

ड्यूटी समय में अफसर की ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकत और लापरवाही पर कलेक्टर शीतला पटले ने सख्त रुख दिखाया है।
उन्हें दूसरे ही दिन शोकॉज नोटिस जारी कर दिया गया और एफआइआर करने की भी चेतावनी दी गई है। कलेक्टर द्वारा 19 मई को जारी शोकॉज नोटिस में कार्यपालन यंत्री अरनव गुहा को तीन दिनों में जवाब देने को कहा गया है।

Updated on:
21 May 2025 06:19 pm
Published on:
21 May 2025 06:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर