भोपाल

Pandit Pradeep Mishra: क्या था पंडित प्रदीप मिश्रा का विवाद, जो मांगनी पड़ी माफी

Pandit Pradeep Mishra News : मध्यप्रदेश के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम के प्रमुख पंडित प्रदीप मिश्रा ने शनिवार को बरसाना पहुंचकर माफी मांग ली है।

2 min read
Jun 29, 2024

Pandit Pradeep Mishra : इंटरनेशनल कथावाचक और मध्यप्रदेश के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम के प्रमुख पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। बीते दिनों उन्होंने विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि राधा रानी का विवाह किसी अनन्य घोष के साथ हुआ था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। यह वीडियो जैसे ही प्रेमानंद जी महाराज और पद्म श्री रमेश बाबा समेत ब्रज के साधु संत और ब्रजवासी के संज्ञान में उन्होंने तुरंत ही इस पर नाराजगी व्यक्त की थी।

क्या था पंडित प्रदीप मिश्रा का विवाद


पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक कथा के दौरान यह कहा था कि राधा जी बरसाना की रहने वाली नहीं थी। बरसाना तो राधा रानी के पिता ब्रसभानु जी की कचहरी थी। जहां वह साल में एक बार जाती थी। आगे उन्होंने कहा था कि राधा रानी का विवाह किसी अनन्य घोष के साथ हुआ था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। जैसे ही यह वीडियो प्रेमानंद जी महाराज के संज्ञान में आया उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त की। प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि एक भागवत प्रवक्ता लाडली जू के बारे में बोल रहा है। लाडली जू के बारे में बिना जाने उसे बोलने का अधिकार नहीं है। गुस्से में प्रेमानंद जी महाराज ने प्रदीप मिश्रा को कहा था कि तुझे नर्क में जाने से कोई नहीं रोक पाएगा। तुम्हें शर्म आनी चाहिए, उन्हीं का यश खाकर जीते हो और ऐसी बातें करते हो।

मांगनी पड़ी माफी


कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की सुलह अब हो गई है। जब वह शनिवार को बरसाना पहुंचे तो उन्होंने राधा रानी के दर्शन किए। इसी दौरान उन्होंने बृजवासियों से भी माफी मांगी। पं प्रदीप मिश्रा ने दडंवत प्रणाम होकर माफी मांगी। इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मेरी वाणी और मेरे शब्दों से अगर किसी को दु:ख पहुंचा है तो वह माफी मांगते हैं।

Updated on:
29 Jun 2024 05:46 pm
Published on:
29 Jun 2024 05:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर