Mp news:पहला कन्वेंशन सेंटर शासन के निर्देश पर निर्माण एजेंसी तैयार करेगी जिसके लिए जमीन की तलाश जिला प्रशासन कर रहा है।
Mp news: एमपी में दिल्ली, मुंबई, इंदौर की तर्ज पर जल्द ही भोपाल शहर को अपना कन्वेंशन सेंटर मिलने जा रहा है। फिलहाल मिंटो हॉल में सोशल गैदरिंग और बड़े सरकारी कार्यक्रम किए जा रहे हैं। हाल ही में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान बड़े कन्वेंशन सेंटर की जरूरत महसूस की गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल शहर में इंदौर की तर्ज पर कन्वेंशन सेंटर निर्माण की घोषणा की। जिला प्रशासन ने लगभग 6000 लोगों के हिसाब से कन्वेंशन सेंटर निर्माण के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है।
भोपाल को एक नहीं दो कन्वेंशन सेंटर मिलने जा रहे हैं। पहला कन्वेंशन सेंटर शासन के निर्देश पर निर्माण एजेंसी तैयार करेगी जिसके लिए जमीन की तलाश जिला प्रशासन कर रहा है। दूसरा कन्वेंशन सेंटर पर्यटन विभाग मौजूद मिंटो हॉल के पीछे तैयार कर रहा है जो अगले साल मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा।
सीएम की घोषणा को अगले साल तक पूरा करने जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने अफसरों के साथ शहर के आसपास लगभग 50 एकड़ जमीन तलाशना शुरू किया है। कलेक्टर ने इसके लिए गांधी नगर जेल पहाड़ी, खुदागंज, बरखेड़ी बजायाफ्त और कालापानी में जमीन देखी है। सभी तहसीलदारों से उनके ब्लॉक में मौजूद सरकारी जमीनों की डिटेल्स मांगी गई है।
● टीटी नगर तहसील के तहत खुदागंज में साक्षी ढाबे और केरवा डेम के बीच यानी बुल मदर फार्म के पास 50 एकड़ जमीन है। यह जमीन जिला प्रशासन लिस्टेड की गई है।
● शहर तहसील के तहत जेल पहाड़ी पर 22 एकड़ जमीन है। यह शहर के बीचों-बीच है, लेकिन यहां ट्रैफिक और अन्य समस्याएं खड़ी हो सकती है।
● कोलार तहसील के तहत कालापानी 80 एकड़ जमीन है। असल में यह 40-40 एकड़ में दो हिस्से में जमीन है।
● हुजूर तहसील के तहत बेरखेड़ी बजायाफ्त में 20 एकड़ जमीन देखी गई, लेकिन इसे पहली नजर में खारिज कर दिया गया।