Heavy Rain Alert : एमपी के उत्तरी हिस्से के ऊपर से एक ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हुई है। ऐसे में आज प्रदेश के ग्वालियर-छतरपुर समेत 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
Heavy Rain Alert :मध्य प्रदेश में कुछ दिन के लिए थमा बारिश का दौर एक बार फिर शुरु हो रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसका कारण प्रदेश पर से गुजरने वाली ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का एक बार फिर एक्टिव होना बताया जा रहा है।
सोमवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक बारिश होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश में 16 जून को मानसून पहुंचा था। तब से अब तक औसत 28.4 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 19 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 9.4 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है।