भोपाल

राज्य सेवा के 15 अफसरों को प्रमोशन, बनेंगे IPS

MP News: दिल्ली में दोबारा हुई डीपीसी की बैठक, 15 नामों के पैनल पर विचार, जानें किन्हें मिल रहा IAS-IPS अवॉर्ड, प्रमोशन का इंतजार होगा खत्म...

less than 1 minute read
Nov 22, 2025
IPS award 2025 State Police Service 4 officers Promotion (फोटो सोर्स : पत्रिका क्रिएटिव)

MP News: राज्य पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों को आइपीएस बनाने के लिए शुक्रवार को दिल्ली में दोबारा डीपीसी हुई। इसमें 1997-98 बैच के 15 अफसरों के नाम पर विचार किया गया। वरिष्ठता क्रम से बात करें तो राज्य पुलिस के सेवा के दो अधिकारी सीताराम ससत्या और अमृत मीणा का नाम सबसे ऊपर था। लेकिन दोनों पर विभागीय जांच चलने के कारण पेच फंसा हुआ है।

सूत्रों के अनुसार, इन दोनों में सीताराम को छोड़कर अमृत मीणा को प्रोविजनल आइपीएस बनाया गया है। इसका मतलब है कि उन्हें दो माह बाद होने वाली अगली डीपीसी तक मामले से निवृत्त होना होगा या प्रमोशन खुद निरस्त माना जाएगा।

ये भी पढ़ें

आकाश कुमार को बनाया मोहम्मद अनस, जबरन करवाया खतना और निकाह, मचा हड़कंप

बता दें, इससे पहले 12 सितंबर को एक बार पहले भी डीपीसी हो चुकी थी। इसके नोटिफिकेशन का कई दिनों तक पैनल में शामिल अधिकारी इंतजार करते रहे। लेकिन बाद में निरस्त कर 21 नवंबर को दोबारा डीपीसी की गई।

इनको अवॉर्ड

(MP News) डीपीसी में राज्य सेवा 1997-98 बैच के अमृत मीणा, विक्रांत मुराब, सुरेंद्र कुमार जैन, आशीष खरे, राजेश रघुवंशी के नाम आइपीएस अवॉर्ड की सूची में हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। डीपीसी में एमपी मुख्य सचिव अनुराग जैन, एसीएस होम शिव शेखर शुक्ला और डीजीपी कैलाश मकवाना शामिल हुए। (MP News)

ये भी पढ़ें

तानसेन समारोह 2025 में फिर छिड़ेंगे राग, 15 दिसंबर से आगाज, इन्हें मिला सम्मान

Updated on:
22 Nov 2025 01:04 pm
Published on:
22 Nov 2025 09:13 am
Also Read
View All

अगली खबर