भोपाल

1.5 करोड़ का चलता-फिरता EV अस्पताल, पैथोलॉजी से लेकर ओटी टेबल तक मौजूद

बदलते दौर में हाईटेक तकनीक के साथ एबुलेंस ने चलते-फिरते अस्पताल का स्वरूप ले लिया है। ऐसी ही एक एबुलेंस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान ऑटो एक्सपो में पेश की गई। इसे पीथमपुर में लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से तैयार किया गया है।

2 min read
Feb 25, 2025
EV Hospital

MP News : एबुलेंस अब महज बेसिक लाइफ सपोर्ट और एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट तक सीमित नहीं रही। बदलते दौर में हाईटेक तकनीक के साथ एबुलेंस ने चलते-फिरते अस्पताल का स्वरूप ले लिया है। ऐसी ही एक एबुलेंस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट(Global Investors Summit) के दौरान ऑटो एक्सपो में पेश की गई। इसे पीथमपुर में लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इसमें पैथोलॉजी से लेकर ओटी टेबल तक की व्यवस्था है। एबुलेंस को खासतौर पर ग्रामीण परिवेश के मुताबिक तैयार किया गया है। इसे तैयार करने वाली कंपनी ने सरकार को प्रस्ताव बनाकर दिया है।

EV hospital की खास बातें

  • इमरजेंसी के लिए ओटी टेबल।
  • दवाएं रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज।
  • सबसे पीछे एक छोटे कमरे में फुल बॉडी एक्स-रे सुविधा।
  • गर्भवती को घर से अस्पताल पहुंचाते समय अचानक प्रसव कराने की स्थिति में एबुलेंस को डिलीवरी रूम में बदलने की सुविधा।
  • एबुलेंस इतनी खास है कि इसके अंदर डेंटल और आई चेकअप के लिए भी मशीन लगाई गई हैं।
  • कार्डियक पेशेंट ईसीजी, कार्डियक अरेस्ट, ब्लड प्रेशर की जांच और अन्य सुविधाएं भी।
EV Hospital in Madhya Pradesh

फुल चार्ज होने पर 180 किमी का सफर

एबुलेंस को ई-व्हीकल के रूप में तैयार किया गया है। बैटरी फुल चार्ज होने के बाद करीब 180 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर सकती है। एबुलेंस में ग्राउंड क्लियरेंस और सस्पेंशन का भी खास ध्यान रखा गया है।

Also Read
View All

अगली खबर