बदलते दौर में हाईटेक तकनीक के साथ एबुलेंस ने चलते-फिरते अस्पताल का स्वरूप ले लिया है। ऐसी ही एक एबुलेंस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान ऑटो एक्सपो में पेश की गई। इसे पीथमपुर में लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से तैयार किया गया है।
MP News : एबुलेंस अब महज बेसिक लाइफ सपोर्ट और एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट तक सीमित नहीं रही। बदलते दौर में हाईटेक तकनीक के साथ एबुलेंस ने चलते-फिरते अस्पताल का स्वरूप ले लिया है। ऐसी ही एक एबुलेंस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट(Global Investors Summit) के दौरान ऑटो एक्सपो में पेश की गई। इसे पीथमपुर में लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इसमें पैथोलॉजी से लेकर ओटी टेबल तक की व्यवस्था है। एबुलेंस को खासतौर पर ग्रामीण परिवेश के मुताबिक तैयार किया गया है। इसे तैयार करने वाली कंपनी ने सरकार को प्रस्ताव बनाकर दिया है।
एबुलेंस को ई-व्हीकल के रूप में तैयार किया गया है। बैटरी फुल चार्ज होने के बाद करीब 180 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर सकती है। एबुलेंस में ग्राउंड क्लियरेंस और सस्पेंशन का भी खास ध्यान रखा गया है।