7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 13 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार, निवेश प्रस्तावों से भर गई प्रदेश की झोली

MP News : राजधानी भोपाल में सोमवार से शुरू हुई दो दिन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में निवेशकों का उत्साह देखते ही बना। पहले ही दिन 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के इन्टेंशन-टू-इन्वेस्ट, एमओयू और निवेश प्रस्ताव मिले। इससे प्रदेश में 13 लाख 43 हजार 468 रोजगार पैदा होेंगे।

2 min read
Google source verification
Global Investors Summit

Global Investors Summit

MP News : राजधानी भोपाल में सोमवार से शुरू हुई दो दिन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में निवेशकों का उत्साह देखते ही बना। पहले ही दिन 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ के इन्टेंशन-टू-इन्वेस्ट, एमओयू और निवेश प्रस्ताव मिले। इससे प्रदेश में 13 लाख 43 हजार 468 रोजगार पैदा होेंगे। इन आंकड़ों के आधार पर सरकार ने माना कि समिट सुपरहिट है। इंदौर की 7वीं जीआइएस में 15,42,550 करोड़ के प्रस्ताव मिले थे। समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। करीब 31 मिनट के संबोधन में मोदी ने प्रदेश के मजबूत पक्षों से निवेशकों को रूबरू कराया।

ये भी पढें- एमपी में अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेज, 2047 तक 2.1 ट्रिलियन डॉलर की

पीएम(PM Modi) के सामने ही अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी(Gautam Adani) ने दो चरणों में 2.10 लाख करोड़ निवेश करने का ऐलान किया। बोले- मप्र में पहले से 50 हजार करोड़ का निवेश(Global Investors Summit) है। अब 1.10 लाख करोड़ पंप स्टोरेज, सीमेंट, खनन, थर्मल एनर्जी में निवेश करेंगे। इससे 1.20 लाख को रोजगार मिलेगा। अदाणी ग्रुप की 1 लाख करोड़ ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और कोल प्रोजेक्ट में निवेश करने की भी योजना है। अवाडा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने सौर ऊर्जा के लिए 50 हजार करोड़ का प्रस्ताव दिया। सबसे ज्यादा नवीकरणीय ऊर्जा में 5,21,279 करोड़ के निवेश, एमओयू हुए हैं।

ये भी पढें- दो दिन देश के अरबपति हमारे पास, राजधानी में 24 घंटे ब्लू बुक प्रोटोकॉल

निवेश प्रस्तावों से भर गई प्रदेश की झोली

सीएम बोले-यहां मानव संसाधन भरपूर

सीएमडॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने कहा, प्रदेश में निवेश की असीम संभावनाएं हैं। निवेश प्रोत्साहन के लिए 18 नई नीतियां लाए हैं। इसका प्रभावी क्रियान्वयन, सरलीकृत व्यापार हमारी प्राथमिकता है। इसलिए 2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष मनाने का निर्णय लिया है। प्रदेश में सरप्लस बिजली, भरपूर पानी, विशाल लैंड बैंक और कुशल मानव संसाधन है। कानून-व्यवस्था भी अनुकूल है। आगामी 5 वर्ष में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य है।

मेगा फुटवियर क्लस्टर मुरैना, नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण निर्माण मोहासा बाबई जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। विक्रम उद्योग पूरी उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए हमें दोबारा जमीन अधिग्रहण करना पड़ा है।

ये भी पढें- High alert पर राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 50 से अधिक चार्टर्ड विमान पहली बार हैंगर में

संस्कृति में भी निवेश के दीये, जगमगाया प्रदेश

राजधानी में निवेश के दीये जले तो कलाकारों के चेहरे भी दमक उठे। मानव संग्रहालय में नृत्यांगनाओं ने प्रदेश की संस्कृतियों की झलक दिखाई तो निवेशकों की तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।

ये भी पढें- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने कही ये 10 बड़ी बातें

1,32,811 करोड़ की कंपनियों के दिग्गज एक साथ

जीआइएस में आइटीसी के सीएमडी संजीव पुरी, डालमिया भारत ग्रुप के चेयरमैन पुनीत डालमिया और अवाडा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल एक साथ दिखे। आइटीसी की नेटवर्थ 91,826 करोड़, अवाडा की 8,330, डामलिया भारत की 32,655 करोड़ है।