
Global Investors Summit
Global Investors Summit : भोपाल की धरती पर ऐसा पहली बार हुआ है। राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने भी ऐसा नजारा पहली बार देखा। पहली बार चार्टर्ड विमानों का कारवां एक के बाद एक एयरपोर्ट पर गुजरता रहा। देर रात तक देश के चोटी के अरबपति भोपाल की सरजमीं पर उतर चुके थे। कुछ सोमवार को अल सुबह भोपाल पहुंचेगें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को भोपाल पहुंचे। इसके बाद उद्योगपतियों के आने का सिलसिला जारी रहा। उधर, मानव संग्रहालय में सोमवार से शुरू हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को देर रात तक अंतिम रूप दिया जाता रहा।
मेहमानों को लाने के लिए देर रात तक निजी वाहनों के अलावा करीब 1149 वाहनों को भी लगाया गया। इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल भी शामिल हैं। शहर के करीब 50 छोटे-बड़े होटल्स में मेहमानों को ठहराया गया है। होटल्स से पार्किंग में सुबह 6.30 बजे तक मेहमान पहुंचेंगे। 7.30 बजे तक मानव संग्रहालय में उन्हें एंट्री लेना होगी। समिट में 25 हजार से अधिक उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। इनमें 60 देशों के उद्योगपति शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल प्रवास के दौरान राजधानी में 24 घंटे एसपीजी का ब्लू बुक प्रोटोकॉल लागू है। इसके तहत एसपीजी की निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था तय की गई है। प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा की सभी रणनीति गुप्त है। आइबी, रॉ, और राज्य पुलिस के साथ सुरक्षा व्यवस्था का समन्वय किया गया है। प्रधानमंत्री के शाम 4 बजे के करीब दिल्ली रवाना होने तक ब्लू बुक प्रोटोकॉल लागू रहेगा।
स्मार्ट सिटीकंपनी पर्यटन क्षेत्रों की ब्रांडिंग के लिए मप्र टूरिज्म बोर्ड के साथ मिलकर मेहमानों को शहर के आसपास के पर्यटक स्थलों की सैर करवाएगी। बीसीएलएल के साथ मिलकर 32 इलेक्ट्रिक बस का कारवां मेहमानों को सवारी करवाने के लिए तैयार है। केरवा, कलियासोत, रातापानी, उदयगिरि की गुफाएं, हताईखेड़ा डैम सहित नर्मदा नदी दर्शन स्थल सीहोर गणेश मंदिर सहित प्रमुख स्थलों पर समिट में आने वाले मेहमानों को ले जाया जाएगा। इन स्थलों पर विदेशी और देश के मेहमानों के लिए अलग से इंतजाम किए गए है। उधर, पंडित खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में तैयार टेंट सिटी फिलहाल इन्वेस्टर्स समिति में आए मेहमानों से गुलजार हो रही है। 100 टेंट सिटी को भविष्य में भी नियमित पर्यटकों के लिए इस्तेमाल किया जाने की योजना है। इसे सुरक्षित रखा जाएगा।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए देर रात तक मेहमानों के आने का सिलसिला जारी रहा। लगभग सभी वीआइपी इन्वेस्टर्स राजधानी पहुंच चुके हैं। देश के शीर्ष उद्योगपतियों में से कुछ चार्टर्ड विमान से आ रहे हैं। वे सोमवार की सुबह एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके पहले रविवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से राजधानी पहुंचे।
विशेष मेला: समिट में आए मेहमानों के लिए विशेष मेला लगाया गया है। जहां वे जरदोजी के उत्पाद, चंदेरी की साड़ी और बाग प्रिंट सूट-साड़ी आदि खरीद सकेंगे। मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के ने ग्रामीण उत्पाद मेला 10 नंबर मार्केट स्थित राग भोपाली में लगाया है।
समिट में विशिष्ट गवर्नमेंट ऑफिशियल और गवर्नमेंट ऑफिशियल ट्रिपल ए श्रेणी को रेड, गेस्ट ऑफ ऑनर को ऑरेंज, स्पेशल इनवाइटी को गोल्ड, डेलिगेट को पर्पल, फॉरेन डेलिगेट को टील, मीडिया को ब्राउन, ऑर्गनाइजर, ऑर्गनाइजर ट्रिपल ए श्रेणी, लाइजनिंग ऑफिसर को ब्लू, इवेंट टीम को रॉयल ब्लू, एक्सीबिटर को ग्रीन, सर्विस प्रोवाइडर और वालेंटियर को व्हाइट, एनआरआई को पिंक पास से एंट्री हुई।
आयोजन स्थल से पांच किमी दायरे में नौ पार्किंग बनायी गयी हैं। इनमें 2720 वाहनों के पार्क होगें। 700 वाहनों की वीआइपी पार्किंग मानव संग्रहालय में तय है। रीजनल कॉलेज, स्कूल, अशोका होटल, डीटीई ब्रांच, एलएलबी कॉलेज, स्मार्टसिटी पार्क में भी पार्किंग व्यवस्था है।
Updated on:
24 Feb 2025 08:49 am
Published on:
24 Feb 2025 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
