भोपाल

Global Investors Summit और Exam एक साथ, परीक्षा केन्द्रों पर मुश्किल !

- दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से - समिट के रूट पर आवागमन प्रभावित होने से केन्द्र तक पहुंचना होगा मुश्किल - अधिकारियों ने कहा, स्कूल सूचना दें, बनाएंगे व्यवस्था

less than 1 minute read
Feb 09, 2025
दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से

भोपाल। Global Investors Summit और बोर्ड exam का शेड्यूल आपस में टकरा रहा है। समिट के शेड्यूल से राजधानी के करीब बीस परीक्षा केन्द्र प्रभावित हो सकते हैं। छात्रों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने में मुश्किल हो सकती है। समिट के दौरान ट्रैफिक में बदलाव के कारण स्कूल बसों की आवाजाही पर असर होगा।
सीबीएसई की परीक्षा 15 फरवरी को तो वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने का शेड्यूल पहले से तय है। ऐसे में अभिभावकों को समय से केन्द्र तक पहुंचने की चिंता हो गई है। कक्षा 12 के छात्र के पिता आनंद के मुताबिक, परीक्षा सुबह नौ बजे से होगी। केन्द्र पर आठ बजे तक पहुंचना होगा। समिट के चलते रूट में बदलाव होगा। ऐसे में केन्द्र तक पहुंचने में दिक्कत आ सकती है।
यह परेशानी उन छात्रों को ज्यादा होगी जिनके केन्द्र समिट स्थल के पास हैं। समिट मानव संग्रहालय में है। आस-पास के कई स्कूल बोर्ड परीक्षा केन्द्र हैं। समय पर और सुरक्षा के साथ केन्द्र तक पहुंचना पहली प्राथमिकता होगी।

बसों और स्कूल वाहनों को मिले अनुमति

अभिभावकों ने बताया कि परीक्षा का अवसर है, ऐसे में समिट के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था ऐसी रहे, जिसमें बसें और स्कूल वाहनों को केन्द्र तक पहुंचने की अनुमति हो।

एडीशनल डीसीपी (यातायात) वसंत कौल ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने में छात्रों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उस क्षेत्र में आने वाले स्कूल अगर सूचित करेंगे तो वाहनों की निकासी के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी। न तो किसी से परीक्षा केन्द्र बदलने को कहा जाएगा, न ही परीक्षा निरस्त होगी।

Published on:
09 Feb 2025 11:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर