भोपाल

खुशखबरी! यात्रियों को मिलेगी भीड़ से राहत, रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ाए कोच, देखें अपडेट

Railways increased genral coaches : मध्य प्रदेश के स्टेशनों से चलने व गुजरने वाली 28 ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या में इजाफा किया है।

less than 1 minute read
Dec 13, 2024

Railways increased genral coaches : कड़ाके की ठंड के मौसम में आर्थिक रूप से कमजोर रेलवे यात्रियों के लिए रेलवे ने स्पेशल इंतजाम किया है। रेलवे ने लोगों को बैठकर यात्रा करने के लिए जनरल कोच बढ़ाने का फैसला लिया है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे ने मध्य प्रदेश के स्टेशनों से चलने व गुजरने वाली 28 ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या में इजाफा किया है।

इन 28 ट्रेनों में अब 2 की बजाय 4 जनरल कोच(Railways increased genral coaches) होंगे। भोपाल रेल मंडल ने बताया कि सामान्य कोच में सफर करने वाले रेल यात्रियों की संया को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है।

28 ट्रेनों में बढ़ी जनरल कोच की संख्या

-11466/11465 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस
-22181/22182 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस
-12192/12191 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस
-12121/12122 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
-11449/11450 जबलपुर-श्री माता वैष्णव देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस
-12194/12193 जबलपुर-यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस
-12189/12190 जबलपुर-हजरत निज़ामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस
-12160/12159 जबलपुर-अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस
-19822/19821 कोटा-असारवा-कोटा एक्सप्रेस
-19813/19814 कोटा-सिरसा-कोटा एक्सप्रेस
-19807/19808 कोटा-सिरसा-कोटा एक्सप्रेस
-12181/12182 जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस
-22192/22191 जबलपुर-इंदौर-जबलपुर ओवर नाइट एक्सप्रेस
-11464/11463 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस

Published on:
13 Dec 2024 09:56 am
Also Read
View All

अगली खबर