7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 5000 मकान-दुकान हटाने का फरमान जारी

Bhopal Redevelopment Plan : शहर विकास और अन्य प्रोजेक्ट्स के चलते 5000 मकान-दुकान को हटाने के नोटिस जारी हो चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhopal Redevelopment Plan

Bhopal Redevelopment Plan : शहर विकास और अन्य प्रोजेक्ट्स(Bhopal Redevelopment Plan) में इस समय शहर के 5000 मकान-दुकान के 30 हजार से अधिक उपयोगकर्ताओं को हैरान परेशान किया हुआ है। निर्माण के लिए इनके घर दुकान को हटाने के नोटिस जारी हो चुके हैं। बताया जाता है कि सबसे ताजा मामला ओल्ड सुभाष नगर के मोती नगर का है। इसके अलावा मेट्रो की दो लाइनों से लेकर भोपाल बायपास और अन्य प्रोजेक्ट में प्रभावित शामिल है।

ये भी पढें - बेटी की चाकू से काटी अंगुलियां, गिरफ्तारी के बाद पिता की मौत

ऐसे समझें प्रोजेक्ट से प्रभावित घर-दुकान

● 153 बंगले-घर-कार्यालय प्रोफेसर कॉलोनी में कलेक्ट्रेट निर्माण में

● 1074 घर-दुकान मेट्रों की दो लाइन में प्रभावित हो रहे हैं

● 610 घर-दुकान सुभाष नगर थर्ड लेग में मोती नगर से जुड़े घर- दुकान प्रभावित हो रहे हैं

● 700 मकान-दुकान विकसित हुए 09 हेक्टेयर जमीन पर हाउसिंग बोर्ड व एम्स की जमीन पर 116 प्लॉट तय किए थे।

● 70 मकान-दुकान रोड चौड़ीकरण में तोड़े जा रहे हैं। फाटक रोड संत नगर के लिए।

● 600 मकान-दुकान रत्नागिरी से बायपास के बीच में आ रहे हैं। करीब 46 हेक्टेयर में बड़े मकान-दुकान है। इनका विस्थापन किया जाएगा।

● 300 मकान-दुकान अवधपुरी रोड चौड़ीकरण के लिए हटाए।

● 750 मकान-दुकान कोलार सिक्सलेन के लिए हटाए थे।

अतिरिक्त निर्माण महंगा पड़ेगा

प्रोजेक्ट में 70 फीसदी सरकारी जमीन पर काबिज है। प्रशासनिक रेकॉर्ड में जमीन सरकारी है और इसलिए प्रोजेक्ट को यहां फिजिबल बताया। अब जमीन पर स्लम क्षेत्र व दुकानें बनी है तो इन्हें हटाने की कवायद की जा रही है।