MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी स्थित हमीदिया अस्पताल में बड़ा हादसा टल गया है। यहां फॉल सिलिंग गिरने से हडकंप मच गया। इस नई बिल्डिंग का उद्धाटन पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया था।
Hamidia Hospital Video: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां के हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग में बड़ा हादसा टल गया है। अचानक इमरजेंसी वार्ड में फॉल सिलिंग गिरने से अस्पताल में हडकंप मच गया। यह घटना रविवार की देर रात 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। वहां मौजूद ड्यूटी डॉक्टर बाल-बाल बच गए।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार की देर रात की है। जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉ सौमित्र बाथम मरीजों तो देख रहे थे। तभी खिड़की के पास की फॉल सिलिंग भरभरा कर गिर गई। जिसमें ड्यूटी डॉक्टर और मरीज बाल-बाल बच गए। हालांकि, इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि यह वही कमरा है। जहां मरीज पर्चा बनवाकर सबसे पहले पहुंचते हैं। इस इमरजेंसी वार्ड में रोजाना करीब 250-300 मरीज आते हैं। इस बिल्डिंग को 727 करोड़ की लागत से तैयार किया गया था। जिसकी पोल पहली ही बारिश में खुल गई है। इस उद्धाटन अगस्त 2023 में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया था।