भोपाल

Rain Alert : मानसून के आखिरी दौर में बारिश, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Heavy Rain Alert : मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के शिवपुरी, गुना, निवाड़ी जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन के साथ साथ प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

2 min read

Heavy Rain Alert :मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश आखिरी दौर पर आ गई है। हालांकि, मानसून की विदाई से पहले सूबे में एक बार फिर बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि, अब धीरे-धीरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कम हो रही हैं। फिलहाल, मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के शिवपुरी, गुना, निवाड़ी जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन के साथ साथ प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। बता दें कि, मौसम विभाग ने ये पूर्वानुमान 30 सितंबर तक के लिए जताया है।

मौसम विभाग के अनुसार, सायसर और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी की वजह से बारिश का सिस्टम एक्टिव हुआ है। इसकी वजह से अगले दो दिन प्रदेश के बड़े इलाके में बारिश का दौर चलेगा। इस सिस्टम का ज्यादा असर मालवा-निमाड़ क्षेत्र में ज्यादा रहेगा। हालांकि दो दिन बाद सिस्टम कमजोर हो जाएगा।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 28 सितंबर को शिवपुरी, गुना, निवाड़ी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। वहीं, अनूपपुर, डिंडौरी और बालाघाट में धूप खिली रहने का अनुमान जताया है।

कहां कितनी बारिश?

इस साल प्रदेश के मंडला जिले में सबसे ज्यादा 1524 मि.मी बारिश दर्ज की गई है। सिवनी में 1440.18 मिमी और श्योपुर में 1320.8 मिमी बारिश हुई है। भोपाल में 1275.842, इंदौर 801.116, जबलपुर 1151.382, ग्वालियर 1137.92 और उज्जैन में 775.716 मिमी बारिश हुई है। सागर, निवाड़ी, डिंडौरी, सीधी और छिंदवाड़ा ऐसे जिले हैं, जहां 1270 मिमी से ज्यादा पानी बरसा है।

Updated on:
28 Oct 2024 02:59 pm
Published on:
28 Sept 2024 10:04 am
Also Read
View All

अगली खबर