भोपाल

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मंत्री विजय शाह पर शाम 6 बजे तक एफआइआर के दिए आदेश, कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी पर बढ़ीं मुश्किलें

Vijay Shah- मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह को उनका बेशर्मी भरा बयान भारी पड़ गया लगता है।

2 min read
May 14, 2025
Vijay Shah case - Patrika.com

Vijay Shah- मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह को उनका बेशर्मी भरा बयान भारी पड़ गया लगता है। कर्नल सोफिया पर बेनामी टिप्पणी से मचे बवाल के बाद एमपी हाईकोर्ट ने उनपर एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने मंत्री पर 4 घंटे में केस दर्ज करने को कहा है। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने इस केस पर संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किया। इसके लिए हाईकोर्ट ने सरकार को शाम 6 बजे तक का समय दिया है।  खास बात यह है कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने शाह के बयान पर स्वतः संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिया है।

एमपी हाईकोर्ट जबलपुर के जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की बेंच ने सरकार को मंत्री विजय शाह पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। कोर्ट ने मंत्री पर 4 घण्टे में यह कार्रवाई करने को कहा है।

कर्नल सोफिया के सम्बन्ध में एमपी की बीजेपी सरकार के मंत्री विजय शाह के शर्मनाक बयान पर देशभर में बवाल मचा हुआ है। ऐसे माहौल में हाईकोर्ट जबलपुर के जस्टिस अतुल श्रीधरन एवं जस्टिस अनुराधा शुक्ला की खंडपीठ द्वारा स्वप्रेरणा से विजय शाह पर गंभीर आपराधिक धाराओं में मामला पंजीवद्ध करने के निर्देश दिए गए हैं।

एफआइआर दर्ज नहीं की गई तो डीजीपी पर कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई

हाईकोर्ट ने कहा है कि मंत्री विजय शाह का बयान सांप्रदायिकता बढ़ाने वाला है। उनपर भारत की एकता अखंडता को खतरे में डालने का केस दर्ज करें। हाईकोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि यदि मंत्री विजय शाह पर एफआइआर दर्ज नहीं की गई तो डीजीपी पर कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई की जाएगी।

कर्नल सोफिया कुरेशी को लेकर दिए गए बेशर्मी भरे बयान से हर कोई स्तब्ध

जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह का भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरेशी लेकर दिए गए बेशर्मी भरे बयान से हर कोई स्तब्ध है। इंदौर के पास महू के रायकुंडा गांव में हलमा कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने यह विवादित बयान दिया था।पाकिस्तान को निशाना बनाते-बनाते मंत्री शाह ने बेशर्मी की सीमा पार कर दी। उन्होंने कहा कि ‘जिन लोगों ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े, उन कटे-पिटे लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई। उनके समाज की बहन को भेजा… हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति की समाज की बहनों से कराया।’

आपत्तिजनक भाषा का भी प्रयोग किया

मंत्री विजय शाह यहीं नहीं रुके, उन्होंने आपत्तिजनक भाषा का भी प्रयोग किया। हालांकि चौतरफा बवाल के बाद मंत्री शाह ने माफी मांगी और कहा कि मेरे भाषण को अलग संदर्भ में न देखें। सत्ता और संगठन मंगलवार को दिनभर डैमेज कंट्रोल में लगी रही और बुधवार को भी सुबह से ही बीजेपी नेता इस मसले को सुलझाने में जुटे हुए हैं।

मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग

कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा। शाह भोपाल में संगठन के शीर्ष नेताओं से मिले और अपना पक्ष रखा। देर रात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संदेश लेकर भाजपा के पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह सोफिया के नौगांव (छतरपुर) स्थित घर पहुंचे और मंत्री के बेशर्म बयान पर परिजनों से क्षमा मांगी। इधर कांग्रेस इस मामले में राज्य सरकार पर हमलावर बनी हुई है। मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और उनपर केस दर्ज करने की मांग की जा रही है।

Updated on:
14 May 2025 05:29 pm
Published on:
14 May 2025 04:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर