भोपाल

मल में ‘खून’ आ रहा, तो हो जाएं अलर्ट, आपको हो सकता है ‘कोलोरेक्टल कैंसर’

MP News: कैंसर विशेषज्ञों ने कहा कि भारत में कोलोरेक्टल कैंसर के 25 प्रतिशत नए मरीज 40 वर्ष से कम आयु के हैं.....

less than 1 minute read
Jul 24, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: कोलोरेक्टल कैंसर अब सिर्फ वृद्धों और पश्चिमी देशों की नहीं रहा यह बीमारी भारत और यहां के युवाओं में तेजी से बढ़ रही है। कोलन कैंसर के बढ़ते ट्रेंड पर एम्स भोपाल के विशेषज्ञों ने चिंता जताई है। विशेषज्ञों ने चेताया है कि यह कैंसर युवाओं को भी तेजी से चपेट में ले रहा है, और समय रहते निदान व इलाज नहीं होने पर यह जानलेवा साबित हो सकता है। खराब जीवनशैली, आनुवंशिक कारक और देरी से जांच इस बीमारी के प्रमुख कारण हैं।

हर सोमवार एम्स भोपाल की जीआई ऑन्को क्लिनिक में कोलोरेक्टल और अन्य पाचन तंत्र कैंसर की विशेष जांच होती है। विभाग ने राष्ट्रीय स्क्रीनिंग नीति की मांग करते हुए कहा कि जनजागरूकता और समय पर जांच ही बचाव का एकमात्र रास्ता है।

ये भी पढ़ें

आपके शहर की इन 2 जगहों पर बनेंगे ‘ईवी चार्जिंग स्टेशन’, चिन्हित होगी जमीन

हर चौथा युवा इस बीमारी का मरीज

इंडियन जर्नल ऑफ कैंसर में प्रकाशित रिपोर्ट का हवाला देते हुए एम्स भोपाल के कैंसर विशेषज्ञों ने कहा कि भारत में कोलोरेक्टल कैंसर के 25 प्रतिशत नए मरीज 40 वर्ष से कम आयु के हैं। पहले यह रोग पश्चिमी जीवनशैली से जुड़ा माना जाता था। लेकिन अब भारतीय आबादी, विशेषकर शहरी युवाओं में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

लक्षणों को नजरअंदाज करना पड़ सकता भारी

शुरुआत में थकान, वजन घटना या एनीमिया जैसे लक्षण दिखते हैं। मल में खून आना अक्सर बवासीर समझा जाता है। इससे सही निदान में देरी होती है। एम्स भोपाल के कार्यकारी निदेशक प्रो. डॉ. अजय सिंह ने कहा कि 45 की उम्र के बाद कोलोनोस्कोपी जांच जरूरी है।

ये भी पढ़ें

घबराहट में तेजी से फैलता है ‘सांप का जहर’, बचने के लिए करें ये 4 काम

Published on:
24 Jul 2025 10:53 am
Also Read
View All

अगली खबर