Independence Day Wishes 2024: 15 अगस्त के मौके पर अगर आप भी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को कुछ बेहतरीन देशभक्ति मैसेज भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं....
Happy Independence Day 2024 Wishes: 'भारत देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से है रंगा तिरंगा, अपनी ये ही पहचान है'…! 15 अगस्त के दिन आजादी दिवस मनाया के जाता है। भारत के इतिहास में यह दिन बहुत खास है। देश की आजादी के लिए जान न्यौछावर कर देने वाले क्रांतिकारियों और शहीदों को नमन इस दिन नमन किया जाता है।
इस दिन दिन लोग तिरंगा थीम के अनुसार कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं। जिसमें तिरंगे के तीनों रंग यानी सफेद, केसरिया और हरे रंग के कॉम्बिनेशन वाली ड्रेस पहनकर तिंरगा फहराया जाता है।
अगर आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति के रंग में रंगे हुए मैसेज और कोट्स दोस्तों को भेजकर आजादी के इस जश्न की बधाई देना चाहते हैं तो ये लेटेस्ट देशभक्ति मैसेज आपके काम आ सकते हैं…..
सर फरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है..
देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है.
आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे।
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर हम
उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई !
न जियो तुम धर्म के नाम पर
न मरो तुम धर्म के नाम पर
वतन का धर्म इंसानियत ही है
बस जियो तुम वतन के नाम पर
स्वतंत्रता दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं !
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमिकी शान का है,
हम लहराएंगे हर घर ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं