भोपाल

रेलवे ने दो ट्रेनों के रूट में किया बड़ा बदलाव, अब यहां तक जाएंगी…

Indian Railway: महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश जाने वाली दो ट्रेनें के रूट में बदलाव किया गया है।

less than 1 minute read
Jul 07, 2025
फोटो- पत्रिका

Indian Railway: रेलवे प्रशासन की ओर से महाराष्ट्र-यूपी जाने वाली दो ट्रेनों के रूट में बड़ा बदलाव किया गया है। यह फैसला गोरखपुर में चल रहे कार्यों के चलते दोनों ट्रेनों के रूट में अस्थायी बदलाव किया गया है।

ये भी पढ़ें

बड़ा अपडेट…RAC कंफर्म होते ही आएगा मैसेज, मिलेगी बर्थ की जानकारी


इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव


गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस 11055 रोजाना सुबह 10:55 पर रवाना होकर अगले दिन 11 बजे गोंडा पहुंचेगी। वहीं, ​​​​​​​11056 गोंडा से सुबह 3:10 पर रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.30 बजे एलटीटी पहुंचेगी। ये बदलाव 7 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा।

एलटीटी गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20103 सुबह एलटीटी से 5:23 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर में 3.15 बजे पर आजमगढ़ पहुंचेगी। गाडी नंबर 20104 अब 6 दिसंबर 2025 तक आजमगढ़ से शाम 6.50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 4.35 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

ये बदलाव गोरखपुर में चल रहे कार्य के चलते किया गया है। दोनों ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे से होकर गुजरती है। रेलवे प्रशासन की ओर से आग्रह किया गया है कि यात्रा से पहले समय और ठहराव की जानकारी के रेलवे से संपर्क करें।
यह बदलाव दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा। दोनों ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे क्षेत्र से होकर गुजरती हैं।रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले समय और ठहराव की सटीक जानकारी के लिए रेलवे से संपर्क करें।

Published on:
07 Jul 2025 06:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर