भोपाल

Indian Railways: खुशखबरी! दिवाली-छठ पर मिलेगी कंफर्म सीट, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन

Indian Railways: दीवाली-छठ पूजा पर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को मिली मंजूरी, 100 से ज्यादा ट्रेनों में बढाए जाएंगे कोच, भोपाल से यात्रा करने वालों को 50 से ज्यादा फेस्टिव स्पेशल ट्रेनोंं की सौगात...

less than 1 minute read
Sep 28, 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

Indian Railways Alert: दिवाली-छठ पूजा पर घर जाने के वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ और ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग को देखते हुए रेलवे ने ऑल इंडिया लेवल पर दस हजार फेस्टिवल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

भोपाल, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तो यहां से दो दर्जन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी है जिसका शेड्यूल अगले दो दिनों में जारी होने जा रहा है। यूपी से महाराष्ट्र के रास्ते भोपाल होकर गुजरने वाले फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की संया मिलाकर भोपाल से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को 50 से ज्यादा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की सुविधा मिल सकेगी।

रेलवे ने 100 से ज्यादा ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है ताकि बगैर रिजर्वेशन यात्रा करने वाले मुसाफिरों को भी बैठने लायक जगह उपलब्ध कराई जा सके।

मंडल अपने स्तर पर करेंगे निर्णय

पश्चिम मध्य रेलवे जोन के अर्तंगत भोपाल, जबलपुर, कोटा मंडल आते हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि देशभर में दीपावली और छठ पूजा के दौरान 12,500 विशेष ट्रेनों का संचालन करने की मंजूरी दी गई है।

Also Read
View All

अगली खबर