भोपाल

रेलवे की कई ट्रेनें कैंसिल, 28 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच यात्रा करने वाले हैं तो चेक करें लिस्ट

Indian Railways : वंगरल-काजीपेट - हसनपर्ती रोड स्टेशनों के बीच प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भारतीय रेलवे ने भोपाल रेल मंडल से दो ट्रेनों को रद्द किया है।

less than 1 minute read

Indian Railways : आने वाले दिनों में आप ट्रेन से सफर करने वाले हो तो ये खबर आपके काम की है। आगामी दिनों में यात्रा करने वालों को जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लरशाह खंड पर स्थित वंगरल-काजीपेट-हसनपर्ती रोड स्टेशनों के मध्य प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है।

यही कारण है कि कुछ ट्रेनों को अपने शुरूआती स्टेशन से निरस्त किया गया है। इसलिए मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत आने वाले भोपाल मंडल (भोपाल और इटारसी) से गुजरने वाली गोरखपुर-महबूबनगर एक्सप्रेस को कैसिंल कर दिया है।

ये ट्रेनें रहेगी कैसिंल

-गाड़ी नंबर 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी 28 सितम्बर और 5 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

-गाड़ी नंबर 05304 महबूबनगर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 29 सितम्बर और 6 अक्टूबर 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

Updated on:
21 Sept 2024 02:57 pm
Published on:
21 Sept 2024 02:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर