Palak Muchhal: बॉलीवुड सिंगर पलक मुछाल का लाइव परफॉमेंस आयोजित किया गया था। जिसमें पलक ने अपने साथी कलाकारों के संग देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
Palak Muchhal: भोपाल के रविंद्र भवन में 15 अगस्त के मौके पर आयोजित आज़ादी महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर पलक मुछाल ने अपने गीतों से शाम सजाई। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य मंत्री भी शामिल हुए। इंदौर की रहने वाली पलक ने भोपाल में आजादी के गानों से स्वतंत्रता दिवस की शाम सजाई। कार्यक्रम की शुरुआत शाम के 6:30 बजे से हुई। जिसमे हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
15 अगस्त के मौके पर शाम के 6:30 बजे से प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर पलक मुछाल का लाइव परफॉमेंस आयोजित किया गया था। जिसमें पलक ने अपने साथी कलाकारों के संग देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। पलक ने शो के पहले अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लोगों से अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की, और लिखा कि वो भोपाल में अपनी प्रस्तुति देने के लिए काफी उत्साहित हैं।
पलक मुछाल ने बताया कि वो जरूरतमंद बच्चों की हार्ट सर्जरी करवाती हैं। जिनके घरवाले बच्चों की सर्जरी नहीं करवा पाते उनकी वो मदद करती हैं। इस कार्य में उन्होंने कई बच्चों की सर्जरी करवाई है। अभी 400 के करीब बच्चे हैं जिनकी सर्जरी करवानी है। पलक सोशल वर्क में रुचि रखती है।