भोपाल

IRCTC लाया शानदार टूर पैकेज, हेलीकॉप्टर से कर आए केदारनाथ-बद्रीनाथ दर्शन, जानें किराया

IRCTC: आईआरसीटीसी द्वारा उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से मानसखंड एक्सप्रेस- भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन करने जा रहा है....

less than 1 minute read
Sep 03, 2024
badrinath kedarnath and rishikesh with irctc Tour

IRCTC: रेल मंत्रालय (Indian Railway) ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित "देखो अपना देश" और "एक भारत श्रेष्ठ भारत" की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों (IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train) का संचालन शुरू किया है।

जिसके अंतर्गत देवभूमि उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand Tourism) के प्रमुख तीर्थ और विरासत स्थानों को कवर करते हुए 'मानसखंड एक्सप्रेस' (Manaskhand Express) भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) चलाई जाएगी।

ट्रेन का रूट क्या है ?

यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, कल्याण, पुणे, दौंड, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा केंट और निजामुद्दीन रेल्वे स्टेशनों से होकर गुजरेगी। जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 10 रात और 11 दिनों की इस यात्रा में ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, जोशीमठ, और बद्रीनाथ के धार्मिक एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

3 अक्टूबर से शुरू होगी यात्रा

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से देवभूमि उत्तराखंड राज्य के प्रमुख तीर्थ और विरासत स्थानों को कवर करते हुए ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 03 अक्टूबर को मुंबई शहर से बद्री-केदार, कार्तिक स्वामी भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस के नाम से रवाना होगी।

यात्रियों को देना होगा इतना शुल्क

इसके लिए यात्रियों को रु. 56,325/ प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं रु. 59,730/- प्रति व्यक्ति (डीलक्स श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।

बुकिंग कैसे होगी ?

इक्छुक पर्यटक इस ट्रेन में सीट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसीके भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Published on:
03 Sept 2024 09:34 am
Also Read
View All

अगली खबर