भोपाल

बजने वाली है शहनाई, जानिए कौन हैं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के समधी-समधन

Kartikey Singh Chauhan Engagement: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान के लिए बिजनेसमैन की बेटी अमानत बंसल को चुना गया है....

2 min read
Sep 17, 2024
Kartikey Singh Chauhan Engagement

Kartikey Singh Chauhan Engagement:मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का रिश्ता तय हो गया है। 17 अक्टूबर को कार्तिकेय की सगाई राजस्थान के उदयपुर की अमानत बंसल के साथ होगी। खुद शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में केंद्रीय कृषि मंत्री ने लिखा, ''एक पिता के रूप में आज मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है. मैं, मेरी धर्मपत्नी साधना और पूरे परिवार को आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई श्री अनुपम बंसल जी और श्रीमती रुचिता बंसल जी की सुपुत्री अमानत बंसल से तय हुई है. 17 अक्टूबर को कार्तिकेय और अमानत की सगाई की रस्म होगी. बच्चों को भावी जीवन के लिए आप सभी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देकर दोनों परिवारों को अनुगृहीत करें.''

कौन हैं शिवराज सिंह चौहान के समधी

कार्तिकेय चौहान (kartikeya chauhan) के लिए बिजनेसमैन की बेटी अमानत बंसल (Amanat Bansal) को चुना गया है। अमानत बंसल बिजनेसमैन अनुपम बंसल की बेटी हैं। वह लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं। अमानत ने हाल ही में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में एमएससी की है।

हो चुकी है बड़े बेटे की सगाई

बता दें कि चार महीने पहले ही छोटे बेटे कुणाल चौहान की सगाई हुई थी। भोपाल के जाने माने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से कुणाल का रिश्ता हुआ है। रिद्धि के पिता का नाम संदीप जैन है। कुणाल और रिद्धि साथ में पढ़े हैं।

Updated on:
17 Sept 2024 12:43 pm
Published on:
17 Sept 2024 12:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर